21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Messi Lifestyle : गोल्ड फोन से लेकर प्राइवेट जेट तक ऐसी शानदार चीजों के मालिक हैं मेस्सी, जीते हैं लग्जरी लाइफ

lifestyle of lionel messi : लियोनल मेस्सी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने फाइनल में ब्राजील को 1-0 से रौंदकर कोपा अमेरिका (argentina beat brazil to win copa america) का खिताब अपने नाम किया. अर्जेंटीना की जीत में मेस्सी की बड़ी भूमिका रही. मेस्सी ने टूर्नामेंट में 5 गोल दागे और गोल्डन बूट (golden boot) पर कब्जा किया.

lifestyle of lionel messi : लियोनल मेस्सी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने फाइनल में ब्राजील को 1-0 से रौंदकर कोपा अमेरिका (argentina beat brazil to win copa america) का खिताब अपने नाम किया. अर्जेंटीना की जीत में मेस्सी की बड़ी भूमिका रही. मेस्सी ने टूर्नामेंट में 5 गोल दागे और गोल्डन बूट (golden boot) पर कब्जा किया.

मेस्सी और ब्राजील के नेमार (neymar) को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. इसके साथ मेस्सी ने 151 मुकाबलों के साथ अर्जेन्टीना की ओर से सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड भी बनाया.

Undefined
Messi lifestyle : गोल्ड फोन से लेकर प्राइवेट जेट तक ऐसी शानदार चीजों के मालिक हैं मेस्सी, जीते हैं लग्जरी लाइफ 5

पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद मेस्सी दुनिया के सबसे फेमस फुटबॉलर माने जाते हैं. मेस्सी मैदान के अंदर जितने मशहूर हैं, उतने ही मैदान के बाहर भी बेहद चर्चा में रहते हैं. रोनाल्डो की तरह मेस्सी भी बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं. आइये जानते हैं मेस्सी से जुड़ी कुछ अनोखी बातें.

Also Read: Ronaldo Lifestyle : रोनाल्डो के पास दुनिया की सबसे महंगी कारें, 469 करोड़ का आलीशान घर, जीते हैं लग्जरी लाइफ

सोने की फोन से लेकर प्राइवेड जेट के मालिक हैं मेस्सी

मेस्सी की पहचान दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में होती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मेस्सी के पास सोने की फोन है और इसके साथ ही उनके पास प्राइवेट जेट भी है. मालूम हो मेस्सी ने रोनाल्डो से भी अधिक कमाई करते हैं. फोर्ब्स 2020 की लिस्ट के अनुसार मेस्सी साल में सबसे अधिक कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं. रिपोर्ट के अनुसार मेस्सी साल भर में करीब 927 करोड़ रुपये से अधिक कमाई करते हैं.

Undefined
Messi lifestyle : गोल्ड फोन से लेकर प्राइवेट जेट तक ऐसी शानदार चीजों के मालिक हैं मेस्सी, जीते हैं लग्जरी लाइफ 6

गोल डॉट कॉम के अनुसार मेस्सी की कुल संपत्ति करीब 300 मिलियन पाउंड से अधिक है. मेस्सी 519 करोड़ रुपये से अधिक के घर में अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मेस्सी के पास iPhone XS है. जिसे iDesign कंपनी ने बनाया है.

कई ब्रांडेड कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर हैं मेस्सी, करोड़ों रुपये की करते हैं सलाना कमाई

मेस्सी की कमाई फुटबॉल मैच के अलावा मैदान के बाहर से भी होती है. मेस्सी कई बांडेड कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर हैं. जिससे वो करोड़ों रुपये की कमाई करते हैं. मेस्सी ने एडिडास के साथ लाइफटाइम करार किया है.

Undefined
Messi lifestyle : गोल्ड फोन से लेकर प्राइवेट जेट तक ऐसी शानदार चीजों के मालिक हैं मेस्सी, जीते हैं लग्जरी लाइफ 7
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel