lifestyle of lionel messi : लियोनल मेस्सी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने फाइनल में ब्राजील को 1-0 से रौंदकर कोपा अमेरिका (argentina beat brazil to win copa america) का खिताब अपने नाम किया. अर्जेंटीना की जीत में मेस्सी की बड़ी भूमिका रही. मेस्सी ने टूर्नामेंट में 5 गोल दागे और गोल्डन बूट (golden boot) पर कब्जा किया.
मेस्सी और ब्राजील के नेमार (neymar) को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. इसके साथ मेस्सी ने 151 मुकाबलों के साथ अर्जेन्टीना की ओर से सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड भी बनाया.

पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद मेस्सी दुनिया के सबसे फेमस फुटबॉलर माने जाते हैं. मेस्सी मैदान के अंदर जितने मशहूर हैं, उतने ही मैदान के बाहर भी बेहद चर्चा में रहते हैं. रोनाल्डो की तरह मेस्सी भी बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं. आइये जानते हैं मेस्सी से जुड़ी कुछ अनोखी बातें.
सोने की फोन से लेकर प्राइवेड जेट के मालिक हैं मेस्सी
मेस्सी की पहचान दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में होती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मेस्सी के पास सोने की फोन है और इसके साथ ही उनके पास प्राइवेट जेट भी है. मालूम हो मेस्सी ने रोनाल्डो से भी अधिक कमाई करते हैं. फोर्ब्स 2020 की लिस्ट के अनुसार मेस्सी साल में सबसे अधिक कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं. रिपोर्ट के अनुसार मेस्सी साल भर में करीब 927 करोड़ रुपये से अधिक कमाई करते हैं.

गोल डॉट कॉम के अनुसार मेस्सी की कुल संपत्ति करीब 300 मिलियन पाउंड से अधिक है. मेस्सी 519 करोड़ रुपये से अधिक के घर में अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मेस्सी के पास iPhone XS है. जिसे iDesign कंपनी ने बनाया है.
कई ब्रांडेड कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर हैं मेस्सी, करोड़ों रुपये की करते हैं सलाना कमाई
मेस्सी की कमाई फुटबॉल मैच के अलावा मैदान के बाहर से भी होती है. मेस्सी कई बांडेड कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर हैं. जिससे वो करोड़ों रुपये की कमाई करते हैं. मेस्सी ने एडिडास के साथ लाइफटाइम करार किया है.
