27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोरखपुर: चिड़ियाघर में सर्दियों में बदला वन्यजीवों की जीवन शैली, भालू को शहद और हिरण को खाने में मिलेगा गुड़

गोरखपुर चिड़ियाघर में ठंड के दिनों में मांसाहारी पशुओं का भोजन बढ़ा दिया जाता है. वही शाकाहारी पशुओं को खाने के साथ गुड़ दिया जाता है. भालू को रोजाना खाने के साथ ठंड से बचाव के लिए शहद दिया जाता है. पशुओं को ठंड से बचाव के लिए दवा के साथ-साथ सप्लीमेंट भी दिया जाता है.

गोरखपुर स्थित शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान के जानवरों की भी जीवनशैली ठंड के दिनों में बदल जाती है. उन्हें गर्म कमरों में रखा जाता है. हीटर, ब्लोअर के साथ-साथ उनके बाड़े में पुआल और परदे की व्यवस्था भी चिड़ियाघर प्रशासन की तरफ से की जाती है. साथ ही चिड़ियाघर में रहने वाले पशु पक्षियों का भोजन भी बदल जाएगा. चिड़ियाघर में भालू को उसका मनपसंद आहार शहद तो बंदर और हिरण को भोजन के साथ गुड़ भी दिया जाएगा. वहीं मांसाहारी पशुओं के भोजन की मात्रा बढ़ा दी जाएगी.

सर्दियों में यह रहेगी व्यवस्था

गोरखपुर चिड़ियाघर में भालू ,बंदर, हिरण, शेर ,बाघ, सांप ,मगरमच्छ ,घड़ियाल ,पक्षी, हिप्पो, गैंडा और कई अलग-अलग जीवों को ठंड से बचाने के लिए अलग-अलग इंतजाम किए जाते हैं. सभी बाड़े में एयर वेंटीलेशन को ध्यान में रखते हुए पर्दे लगा दिए जाते हैं, जिससे जानवरों को सीधी ठंडी हवा न लगे. इतना ही नहीं ठंड के सीजन में भालू को शहद की जरूरत सबसे ज्यादा रहती है, जो उनके शरीर को अंदर से गर्म रखता है. गेंडे, हिरण और बंदरों को गुड़ और मूंगफली दिया जाता है. शेर और बाघ के खान-पान का भी काफी ध्यान रखना पड़ता है. पक्षियों को बजरी, ककून, सावा और धान दिया जाता है. वहीं सांप, मगरमच्छ व घड़ियाल के भोजन में कटौती किया जाएगा. कमी व वृद्धि का यह क्रम 25 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच में शुरू हो जाएगा.

Also Read: गोरखपुर: एम्स में अंगदान के लिए पहुंच रहे लोग, अब छात्रों को शोध के लिए मानव शरीर की नहीं होगी किल्लत
सर्दी के मौसम में जानवरों में तनाव बढ़ जाता है- पशु चिकित्साधिकारी

पशु चिकित्साधिकारी डॉ योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि सर्दी के मौसम में जानवरों में तनाव बढ़ जाता है. उनका शरीर ठंड से लड़ने की कोशिश करता है. इस कारण से जानवर हमलावर भी हो जाते हैं. इसे दूर करने की दवा भी खाने के साथ वन्यजीव को दी जाती है. उन्होंने बताया कि चिड़ियाघर में रहने वाले पशु पक्षियों का भोजन मौसम के अनुसार निर्धारित है. गर्मी व बरसात के बाद ठंड के मौसम में भी सभी के भोजन में बदलाव आता है. उन्होंने बताया कि शेर, चीता, तेंदुआ, सियार, लोमड़ी व लकड़बग्घा का भोजन 1 से 2 किलोग्राम बढ़ जाता है. वहीं सांप, मगरमच्छ व घड़ियाल के शरीर का तापमान कम होने से उनके भोजन की मात्रा कम कर दी जाती है. इसके अलावा शाकाहारी पशुओं को भोजन के साथ गुड़ दिया जाता है.

शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में छोटे बड़े कुल 275 से अधिक पशु पक्षी हैं. गर्मियों और बरसात के सीजन में निर्धारित भोजन के साथ वह संक्रमण के चपेट में ना आए इसलिए सप्लीमेंट दिया जाता है. ठंड का मौसम शुरू होते ही चिड़ियाघर प्रशासन कुछ पशु पक्षियों का भोजन बढ़ा देते हैं तो कुछ का घटा देता हैं. मांस का सेवन करने वाले पशुओं के भोजन की मात्रा बढ़ती है. जैसे के बाघ और चिता को 12 किलोग्राम मांस से बढ़ाकर प्रतिदिन 14 किलोग्राम मांस भोजन में दिया जाएगा. तेंदूवे व लकड़बग्घा का भोजन 4 किलोग्राम से बढ़ाकर 5 से 6 किलोग्राम कर दिया जाएगा.वही शियार का भोजन एक से बढ़ाकर डेढ़ किलोग्राम और लोमड़ी का आधा किलोग्राम से बढ़ाकर 1 किलोग्राम कर दिया जाएगा.

शाकाहारी भोजन करने वाले गैंडे को ठंड के दिनों में मिलने वाले भोजन के साथ गन्ना, शकरकंद व बरसीम की मात्रा बढ़ा दी जाएगी. हिरण व बंदर के सभी प्रजातियां समेत अन्य पशुओं को भोजन के साथ गुड़ भी दिया जाएगा. भालू को सब्जी व फल के साथ हर दिन 50 से 100 ग्राम शहद दिया जाएगा. इसके अलावा पक्षियों को दाना ज्यादा और पानी कम दिया जाएगा. जिससे सर्दी का असर न हो. चिड़ियाघर के सांप घर में रहने वाले अलग-अलग प्रजातियों के सांप का भोजन पूरी तरह से कम कर दिया जाएगा. चिड़ियाघर प्रशासन के अनुसार गर्मी और बरसात में उनके शरीर का तापमान सही रहता है और यह चलते फिरते हैं. इसलिए सांप को सप्ताह में एक बार चूहा और अजगर को खरगोश दिया जाता है. ठंड के समय में उनके शरीर का तापमान कम हो जाता है. और यह कम चलते फिरते हैं. इसलिए इन्हें 25 दिन में एक बार ही भोजन दिया जाता है.

रिपोर्टर – कुमार प्रदीप ,गोरखपुर

Also Read: बरेली-लखनऊ का सफर हुआ महंगा, मैगलगंज टोल प्लाजा पर वाहनों से वसूली शुरू, यहां देखें रेट लिस्ट

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel