22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2022 Ballon d’Or : 2005 के बाद पहली बार मेस्सी टॉप फुटबॉलर्स की लिस्ट से बाहर, ये खिलाड़ी मजबूत दावेदार

लियोनल मेस्सी साल 2005 के बाद पहली बार बैलन डिओर के लिए नामित 30 खिलाड़ियों में शामिल नहीं हैं. जबकि वे रिकॉर्ड सात बार यह पुरस्कार जीत चुके हैं. मेस्सी के साथ ब्राजील के नेमार को भी इस साल बैलोन डिओर की लिस्ट में जगह मिली है.

लियोनल मेस्सी साल 2005 के बाद पहली बार बैलन डिओर के लिए नामित 30 खिलाड़ियों में शामिल नहीं हैं. जबकि वे रिकॉर्ड सात बार यह पुरस्कार जीत चुके हैं. मेस्सी के साथ ब्राजील के नेमार को भी इस साल बैलोन डिओर की लिस्ट में जगह मिली है. वहीं, मेस्सी के प्रतिद्वंदी खिलाड़ी पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस रेस में शामिल हैं. 2022 बैलोन डिओर के लिए नामित 30 खिलाड़ियों कि सूची में करीम बेंजेमा, मुहम्मद सालाह,रोबर्ट लेवांडोवस्की जैसे खिलाड़ियों ने अपनी जगह बनाई है. करीम बेंजेमा को इस साल अवार्ड जीतने के लिए मजबूत दावेदार माना जा रहा है. बेंजेमा ने इस साल रियाल मैड्रिड की तरफ से खेलते हुए 44 गोल दागे हैं.

खराब फॉर्म में चल रहे हैं मेस्सी
बार्सिलोना से अलग होने के बाद स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी अपने सही फॉर्म में नहीं चल रहे हैं. पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) के लिए उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है और जिन उम्मीदों से क्लब ने उनको खरीदा था उस पर लियोनेल मेस्सी खरे नहीं उतरे हैं. इस सत्र में पीएसजी के लिए मेस्सी ने 34 मैचों में सिर्फ 11 गोल किए हैं जो कि उनके करियर का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है. जबकि बार्सिलोना के लिए खेलते हुए लियोनेल मेसी ने 778 मैचों में 672 गोल दागे हैं और 288 असिस्ट किए हैं. वही अर्जेंटीना की ओर से खेलते हुए 154 इंटरनेशनल मैचों में 86 गोल किए हैं.

Also Read: Lionel Messi के आंसू की कीमत करोड़ों में, जिस टिशू पेपर से आंखें पोछी उसकी हो रही ऑनलाइन नीलामी

रिकॉर्ड सात बार के हैं विजेता

अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर मेस्सी ने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार सात बार जीता है. वहीं, क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पांच बार यह पुरस्कार अपने नाम किया है. उन्होंने पिछले साल पोलैंड के रॉबर्ट लेवानडॉस्की को पछाड़ा था. फ्रांसीसी क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के साथ पहले सत्र में औसत प्रदर्शन के कारण उन्हें इस बार नामांकन नहीं मिला है. उससे पहले वह स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के लिए खेल रहे थे. मेसी ने 2019 में भी यह पुरस्कार जीता था लेकिन 2020 में कोरोना महामारी के कारण यह पुरस्कार नहीं दिया गया था. इस साल के बैलोन डिओर अवार्ड विजेता की घोषणा 17 अक्टूबर को होगी.

ये 30 खिलाड़ी रेस में

थिबॉट कर्टोइस, राफेल लियो, क्रिस्टोफर नकुंकू, मोहम्मद सालाह, जोशुआ किमिच, ट्रेंट अलेक्जेंडर, विनीसियस जूनियर, बर्नार्डो सिल्वा, लुइस डियाज, रॉबर्ट लेवानडॉस्की, रियाद महरेज, कासेमिरो, सोन ह्युंग-मिन, फैबिन्हो, करीम बेंजेमा, माइक मेगनन, हैरी केन, डार्विन नुनेज, फिल फोडेन, सादियो माने, हॉलर, लुका मोदरिच, एंटोनियो रुडिगर, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, केविन डि ब्रुइन, दुसान व्लाहोविक, वर्जिल वैन डाइक, कैंसेलो, एम्बापे और हालैंड.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel