30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Bengal Corona Update: बंगाल में दिख रहा लॉकडाउन का असर, 24 घंटे 8,811 संक्रमित, 108 की मौत

पश्चिम बंगाल मेंलॉकडाउन का असर अब साफ दिख रहा है. कोरोना का ग्राफ लगातार गिर रहा है.

कोलकाताः पश्चिम बंगाल मेंलॉकडाउन का असर अब साफ दिख रहा है. कोरोना का ग्राफ लगातार गिर रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 8,811 लोगों में ही कोरोना का संक्रमण पाया गया है. अब एक्टिव केस यानी कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर 61,780 रह गयी है. इनका राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में जांचे गये 74,568 नमूनों में 8,811 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. 24 घंटे के दौरान 108 लोगों की मौत हो गयी है. अब कोलकाता की हालत में भी सुधार देखी जा रही है. लेकिन, उत्तर 24 परगना की स्थिति में विशेष सुधार नहीं है.

पिछले 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक दैनिक संक्रमण और मौत के मामले इसी जिले से सामने आये हैं. वहीं, राज्य के अन्य जिलों में कोरोना के दैनिक संक्रमण का ग्राफ घटता दिख रहा है. बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य में 16,938 लोगों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, अब संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 13,25,834 हो गयी है.

Also Read: नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले को बंगाल से बाहर ट्रांसफर करने पर 7 जून को सुनवाई करेगा कलकत्ता हाइकोर्ट

कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक कुल 15,921 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई है. वहीं, राज्य में कोरोना से ठीक होने वाले रोगियों की संख्या बढ़कर 14,03,535 हो गयी है. राज्य का रिकवरी रेट बढ़ कर 94.46 % हो गया है.

Also Read: बंगाल की बड़ी उपलब्धि, लघु बचत के मामले में देश में अव्वल, वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट
2.34 लाख से अधिक लोगों को लगा वैक्सीन

बंगाल में मंगलवार रात 8:45 बजे तक 2,34,560 लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका था. इनमें 1,82,273 ने पहली व 11,324 ने दूसरी डोज ले ली है. राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जानकारी दी गयी है. वहीं, 18-44 वर्ष के लिए विशेष प्राथमिकत्ता प्राप्त अब तक 11,90,630 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. विभाग के अनुसार, सोमवार को कुल 13,78,933 लोगों ने टीका लिया था.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel