27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP की सभी 403 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगा लोकदल, सत्ता में आए तो सभी टैक्स खत्म- चौधरी सुनील सिंह

लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने बताया कि उनकी पार्टी 2022 के चुनाव में यूपी की सभी 403 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. जनता को प्रदेश के विकास के लिए लोकदल के रूप में एक विकल्प देगा.

UP Election 2022: आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में लोकदल यूपी की सभी 403 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगा. सत्ता में आए तो सभी टैक्स खत्म होंगे. किसानों को धान व गेहूं का एमएसपी 4000 रुपए मिलेगा. यह बातें लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने चुनावी रणनीति पर बोलते हुए अलीगढ़ में कही.

पूर्व एमएलसी व लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने अलीगढ़ में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया, जिसमें राष्ट्रीय सचिव देव आनंद व प्रदीप हुड्डा हरियाणा अध्यक्ष भी थे. राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने बताया कि लोकदल 2022 के चुनाव में यूपी की सभी 403 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगा. जनता को प्रदेश के विकास के लिए लोकदल के रूप में एक विकल्प देगा. लोकदल जल्द ही अलीगढ़ की 7 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित करेगा.

Also Read: Free Tablet Smartphone Scheme: इंतजार खत्म, योगी सरकार इस दिन से देने जा रही फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन

लोकदल के मुखिया चौधरी सुनील सिंह ने बताया कि लोकदल के घोषणा पत्र में किसानों को सभी उपज धान व गेहूं सहित 4000 रुपए एमएसपी देना रखा गया है. अगर लोकदल सत्ता में आती है तो जनता पर लगने वाले सभी प्रकार के टैक्स को खत्म किया जाएगा और सिर्फ एक बैंकिंग ट्रांजैक्शन टैक्स, वह भी 3 लाख से ऊपर पर रखा जाएगा जिससे डीजल पेट्रोल गैस की कीमतें कम होंगी. प्रत्येक वार्ड, ग्राम सभा में एक लघु कुटीर उद्योग लगाया जाएगा, जिससे कम से कम 100 परिवारों को रोजगार मिले.

Also Read: UP Chunav 2022: अलीगढ़ में 7 विधानसभा से टिकट के लिए 48 सपाइयों ने किया आवेदन, रालोद से गठबंधन पर क्या होगा?
सपा-रालोद पर कसे तंज

विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन पर तंज कसते हुए लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने कहा कि जब मुजफ्फरनगर में दंगा हुआ, उस समय अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे और अजीत सिंह राजनीति में थे. लेकिन मुजफ्फरनगर के दंगे में दोनों नेता जनता के बीच नहीं गए. आज मौकापरस्ती के लिए दोनों एक हो गए हैं.चौधरी चरण सिंह कहते थे कि मेरा बेटा अमेरिका में पला बढ़ा है. वह इस देश के किसानों को नहीं जानता. उसे राजनीति में लाएंगे तो एक बहुत बड़ी भूल होगी. जयंत चौधरी भी अमेरिका में रह कर पले बढ़े. सन् 2009 का चुनाव लड़ने के लिए उन्हें भारत की नागरिकता लेनी पड़ी थी. अखिलेश यादव भी ऑस्ट्रेलिया से पढ़कर आए.

राकेश टिकैत आएं राजनीति में

लोकदल मुखिया चौधरी सुनील सिंह ने कहा कि जिस तरह से अन्ना आंदोलन में अरविंद केजरीवाल राजनीति में आए और चमके. उसी तरीके से किसान आंदोलन में सक्रिय रहे राकेश टिकैत को भी राजनीति में आना चाहिए और चुनाव लड़ना चाहिए.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel