23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कानपुर में मनचले को पब्लिक ने सिखाया सबक, राजा बनकर आरिफ कर रहा था छेड़छाड़

कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली लड़की अवधपुरी में एक इंटर कॉलेज की छात्रा है. एक मनचला छात्रा का बीते कई हफ्तों से पीछा कर रहा था. लोगों ने पकड़कर जमकर पीट दिया.

कानपुर. यूपी के कानपुर में एक युवक अपनी पहचान छिपाकर छात्रा के साथ के दिनों से छेड़छाड़ कर रहा था. उसको बरगलाने के लिए लगातार उसका पीछा करता था. इसी दौरान मंगलवार को मनचले राजा ने बीच सड़क में छात्रा का हाथ पकड़ लिया उसकी इस करतूत का छात्रा ने विरोध किया तो सड़क पर मौजूद लोगों ने मनचले को पकड़कर पहले जमकर पीटा और फिर उसे सबक सिखाने के लिए बीच चौराहे पर बैठा कर उसे गंजा करवा दिया. रावतपुर पुलिस ने आरोपी मनचले को गिरफ्तार कर लिया है.

छात्रा को कई दिनों से कर रहा था तंग

बता दें कि कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली लड़की अवधपुरी में एक इंटर कॉलेज की छात्रा है. एक मनचला छात्रा का बीते कई हफ्तों से पीछा कर रहा था. वह राह चलते छात्रा को परेशान करता था, इसके साथ ही उस ओर कॉमेंट भी करता था. युवक की इस हरकतों से छात्रा भी परेशान हो गई थी. मंगलवार की सुबह छात्रा स्कूल जा रही थी. इस दौरान मनचले ने उसका हाथ पकड़ लिया और उससे मोबाइल नंबर मांगने लगा तभी छात्रा को रोता देख क्षेत्रीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और फिर छात्रा से जानकारी करी तो पता चला कि मनचला युवक छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर रहा था. जिसके बाद क्षेत्रीय लोगों ने उसकी भरपूर पिटाई कर दी. जब उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम राजा बताया और पड़ोस की एक रेस्टोरेंट में काम करने की जानकारी दी.

Also Read: वाराणसी में पत्थरबाजी के बाद लाठीचार्ज, किसानों पर पुलिस ने बरसायी जमकर लाठियां, जानें पूरा मामला
गुस्साए लोगों ने किया बीच चौराहे पर गंजा

बता दें कि मनचले की राहगीरों ने जब तलाशी की तो उसके पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान औरैया के बिधूना निवासी मोहम्मद आरिफ के रूप में हुई. आरिफ नाम सुनते ही राहगीरों को गुस्सा आ गया. जिसके नाद उससे पूछताछ की गई तो लड़की को उसने अपना नाम राजा बताया जिस पर जनता ने उसे बीच सड़क में जमकर पीटा और उसके बाद चौराहे पर बैठा कर उसको गंजा कर दिया गया. वहीं सड़क पर हो रहे हंगामे की जानकारी होती मौके पर पहुंची पुलिस ने मनचले युवक को हिरासत में ले लिया है. छात्रा की मां ने आरोपी के खिलाफ रातवपुर थाने में तहरीर दी है. आरोपी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वहीं पूरे मामले में रावतपुर थाना प्रभारी का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel