28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरेली में सपा नेता के घर के बाहर खड़ी लग्जरी कार चोरी, स्विफ्ट कार से स्कॉर्पियो चुराने आए थे चोर

बरेली में सपा नेता व ओमेगा क्लासेस के डायरेक्टर कलीमुद्दीन की स्कॉर्पियो घर के बाहर से चोरी हो गई. सपा नेता ने शहर के इज्जत नगर थाने में स्कॉर्पियो कार चोरी की एफआईआर दर्ज करने को तहरीर दी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली के समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता एवं ओमेगा क्लासेस के डायरेक्टर कलीमुद्दीन की स्कॉर्पियो कार घर के बाहर से चोरी हो गई. उनकी लग्जरी कार चोरी करने चोर स्विफ्ट कार से आए थे. सपा नेता ने शहर के इज्जत नगर थाने में स्कॉर्पियो कार चोरी की एफआईआर दर्ज करने को तहरीर दी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शहर के इज्जत नगर थाना क्षेत्र के मुंशी नगर निवासी सपा नेता कलीमुद्दीन सपा से शहर विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव 2022 में टिकट मांग रहे थे. मगर, उनको टिकट नहीं मिला था.

सपा नेता के घर के बाहर खड़ी लग्जरी कार चोरी

वह सामाजिक कार्य में भी काफी दिलचस्पी लेते हैं. इसके साथ ही शहर के राजेंद्र नगर में ओमेगा क्लासेस के नाम से कोचिंग सेंटर है. यहां स्टूडेंट को नीट की तैयारी कराई जाती है. मंगलवार रात सपा नेता ने मुंशी नगर स्थित आवास पर अपनी स्कॉर्पियो कार यूपी 25 बीएच 8686 खड़ी थी. रात करीब 1 बजे चोर स्कॉर्पियो कार चोरी कर ले गए. सपा नेता बुधवार की सुबह 8 बजे अपने कोचिंग सेंटर के ऑफिस जाने के लिए आवास से निकले, तो घर के बाहर कार नहीं थी. इसके बाद कार की काफी तलाश की. मगर, कार नहीं मिली. यूपी डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, लेकिन कार नहीं मिली.

Also Read: UP News: एसडीएम ज्योति मौर्य केस में बढ़ीं मनीष दुबे की मुश्किलें, निलंबित करने के साथ विभागीय जांच शुरू
मामले की जांच में जुटी पुलिस

इसके बाद बुधवार दोपहर सपा नेता ने इज्जतनगर थाने में कार चोरी को लेकर तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसके साथ ही इंश्योरेंस कंपनी भी एक्टिव हो गई है. सपा नेता ने स्कॉर्पियो कार पिछले वर्ष खरीदी थी. इसकी कीमत करीब 20 लाख बताई जा रही है. सपा नेता ने सीसीटीवी कैमरों में कार चोरों की तलाश की. इसमें स्कॉर्पियो कार चोरी कर चोर ले जा रहे हैं. चोरों की संख्या कितनी है. यह दिखाई नहीं पड़ रही है. मगर, स्कॉर्पियो के आगे चोरों की स्विफ्ट कार चल रही है. शहर में इससे पहले भी कई लग्जरी कारों की चोरी हो चुकी है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel