26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PHOTOS: कोलकाता के बेहला में बना ‘फुचका’ पंडाल, गोलगप्पे में विराजीं हैं मां दुर्गा

बेहला के नतून दल पूजा कमेटी का पंडाल भी लोगों को अपनी ओर खींच रहा है. इस पंडाल की खासियत यह है कि यह फुचका (गोलगप्पा) से बना है. समाज के सभी वर्गों में फुचका की लोकप्रियता को देखते हुए कमेटी ने ‘संतुष्टि’ थीम पर एक आकर्षक पंडाल बनाया है.

Undefined
Photos: कोलकाता के बेहला में बना ‘फुचका’ पंडाल, गोलगप्पे में विराजीं हैं मां दुर्गा 7

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत देश भर में दुर्गोत्सव शुरू हो चुका है. कोलकाता में एक से बढ़कर एक थीम पर बने पंडाल दर्शनार्थियों को आकर्षित कर रहे हैं. अनोखे पंडालों की चर्चा शुरू हो गई हैं. उसे देखने के लिए भीड़ भी जुटने लगी है.

Undefined
Photos: कोलकाता के बेहला में बना ‘फुचका’ पंडाल, गोलगप्पे में विराजीं हैं मां दुर्गा 8

बेहला के नतून दल पूजा कमेटी का पंडाल भी लोगों को अपनी ओर खींच रहा है. इस पंडाल की खासियत यह है कि यह फुचका (गोलगप्पा) से बना है. समाज के सभी वर्गों में फुचका की लोकप्रियता को देखते हुए कमेटी ने ‘संतुष्टि’ थीम पर एक आकर्षक पंडाल बनाया है.

Undefined
Photos: कोलकाता के बेहला में बना ‘फुचका’ पंडाल, गोलगप्पे में विराजीं हैं मां दुर्गा 9

पंडाल में 50 हजार फुचका लगाये गये हैं. इसका शेप भी फुचका जैसा रखा गया है. पंडाल की दीवारों पर फुचका के स्टॉल भी दिखेंगे. जगह-जगह फुचका बनाने की सामग्री व औजार जैसे मैदा का बोरा, बेलन, चौकी आदि रखे गये हैं.

Also Read: Durga Puja Carnival: कोलकाता में दुर्गा पूजा कार्निवाल में जमकर नाचीं ममता बनर्जी, देखें Video
Undefined
Photos: कोलकाता के बेहला में बना ‘फुचका’ पंडाल, गोलगप्पे में विराजीं हैं मां दुर्गा 10

कमेटी के सदस्य देव कुमार मंडल ने कहा कि पूजा के दौरान फूड स्टॉल की काफी डिमांड रहती है. तरह-तरह के महंगे आइटम मिलते हैं. सिर्फ फुचका के ही स्टॉल पर आपको अमीर और गरीब सभी वर्ग के लोग मिलेंगे. मात्र चार से छह पीस फुचका खाकर लोग संतुष्टि पा लेते हैं.

Undefined
Photos: कोलकाता के बेहला में बना ‘फुचका’ पंडाल, गोलगप्पे में विराजीं हैं मां दुर्गा 11

फुचका का स्टॉल गरीब व अमीर के बीच का भेद मिटा देता है. यह ऐसा आइटम है, जिसमें मां के आशीर्वाद की तरह ही समानता का भाव दिखता है. इस वर्ष पूजा का बजट 50 लाख रुपए है. बता दें कि पुचका को अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नाम से जाना जाता है. बंगाल में फुचका, तो दिल्ली में पानी पुरी, पानी बताशा, तो कहीं गोलगप्पा के नाम जाना जाता है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel