25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलीगढ़ः मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर एक महीने तक जनता के बीच चलेगा महासंपर्क अभियान

अलीगढ़ में भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक सोमवार को जिला कार्यालय कयामपुर पर महानगर अध्यक्ष डॉ. विवेक सारस्वत की अध्यक्षता में हुई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. दिनेश शर्मा रहे. मंच पर कोल विधायक अनिल पाराशर व पूर्व मेयर शकुन्तला भारती भी मौजूद रहीं.

अलीगढ़ः यूपी के अलीगढ़ में भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक सोमवार को जिला कार्यालय कयामपुर पर महानगर अध्यक्ष डॉ. विवेक सारस्वत की अध्यक्षता में हुई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. दिनेश शर्मा रहे . मंच पर कोल विधायक अनिल पाराशर व पूर्व मेयर शकुन्तला भारती भी मौजूद रहीं.

कार्यक्रम का संचालन महामंत्री वैभव गौतम ने किया. कार्यसमिति में कार्यकर्ताओं को बताया कि केंद्र में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक महा संपर्क अभियान प्रारंभ किया जा रहा है. जो कि 30 मई से 30 जून तक चलेगा.

क्या बताया प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ दिनेश शर्मा ने

प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि 2014 से पहले विश्व पटल पर हमारे देश की छवि क्या थी. प्रधानमंत्री मोदी जी की सरकार के आने के उपरांत विश्व पटल पर हमारे देश की छवि क्या हुई. उन्होंने बताया कि 2014 से पहले देश में आतंकवाद की स्थिति क्या थी और आज देश में आतंकवाद की स्थिति क्या है. विश्व पटल पर भारत की मान्यता क्या थी और आज भारत की क्या मान्यता है. सभी जानते है जब भारत देश के प्रमुख विश्व में किसी देश में या कार्यक्रम में जाते थे , तो उनको ज्यादा महत्व नहीं मिलता था. आज प्रधानमंत्री मोदी जब जाते हैं तो फिर पूरे विश्व में सम्मान मिलता है. सब देख रहें है. यह सब भारत का प्रधानमंत्री मोदी जी की कुशल नेतृत्व के कारण हुआ.

Also Read: अलीगढ़ में पुरानी पेंशन को लागू करने के लिए राज्य कर्मचारियों ने मशाल जुलूस निकाला, पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा

सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगामी कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा बताई गई. कहा कि राजनीति में मान्यता उनको मिलती है जो 365 दिन 24 घंटे कार्य करते रहते हैं. अगर वह अदृश्य हो जाते हैं. तो वह राजनीति से गायब हो जाते हैं. राजनीति में उपस्थिति दर्ज कराना आवश्यक है. अगर उपस्थित दर्ज नहीं होती तो राजनीतिक से गायब हो जाते हैं.

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता 365 दिन समाज के कार्य करती है. इस महासम्पर्क अभियान में 9 वर्ष के केंद्र सरकार की उपलब्धियों को आम जन तक पहुंचना है. उन्होंने बताया सर्व प्रथम अभियान में परिवारों से संपर्क करना है. भारतीय जनता पार्टी सरकार ने क्या किया. जिनको सरकार से लाभ मिला है. उन तक पहुंचना है, संपर्क करना है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel