27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महंत नरेंद्र गिरि के षोडशी भंडारे में महंतों को दिए जाएंगे सोने की अंगूठी और चांदी के बर्तन जैसे कीमती सामान

महंत नरेंद्र गिरि का षोडशी भंडारा मंगलवार को है. इस मौके पर महंतों को सोने की अंगूठी और चांदी के बर्तन जैसे कीमती सामान दिए जाएंगे.

प्रयागराज: महंत नरेंद्र गिरि के षोडशी भंडारे को लेकर बाघंबरी मठ में तैयारिया जोरों पर चल रहीं हैं. सप्ताह भर से जहां बाघंबरी मठ में सन्नाटा पसरा हुआ था, वहीं अब चहलकदमी बढ़ गई है. देश के कोने कोने से साधु-संतों का आना शुरू हो गया है. निरंजनी अखाड़े के वरिष्ठ सचिव और मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी महाराज हरिद्वार से एक दिन पहले ही बाघंबरी गद्दी मठ पहुंच चुके है. बाघंबरी मठ पहुंचने के बाद महंत रवींद्र पुरी महाराज ने षोडशी भंडारे की कमान अपने हाथों में ले ली है. मठ में संतों के स्वागत के लिए रेड कार्पेट बिछ चुकी है.

Undefined
महंत नरेंद्र गिरि के षोडशी भंडारे में महंतों को दिए जाएंगे सोने की अंगूठी और चांदी के बर्तन जैसे कीमती सामान 4

भगवे रंग में रंगा बाघंबरी मठ गेरुआ रोशनी में नहाए हुए आज गुलजार नजर आ रहा है. मठ की इमारतों पर लगी रंगबिरंगी लाइटें दूर से ही राहगीरों का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं. बाघंबरी गद्दी के पिछले हिस्से में तरह-तरह के व्यंजन पकवान बनाए जा रहे, जिसे बनाने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से करीब 100 कारीगर यहां पहुंचे हैं.

Also Read: Mahant Narendra Giri Death: मामले की CBI से जांच कराने की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल
Undefined
महंत नरेंद्र गिरि के षोडशी भंडारे में महंतों को दिए जाएंगे सोने की अंगूठी और चांदी के बर्तन जैसे कीमती सामान 5

महंत रवींद्र पुरी ने बताया कि महाराज नरेंद्र गिरि के षोडशी भंडारे में 10 हजार से अधिक संंतों और शिष्यों को आमंत्रित किया गया है. भंडारे में लगभग 50 से 60 लाख का खर्च होने का अनुमान है. अभी कितना खर्च होगा, यह पूरी तरह से नहीं बताया जा सकता है, लेकिन अनुमान है कि इतना खर्च हो जाएगा. उन्होंने बताया कि षोडशी ने शामिल होने वाले 16 महंतों को 16 कीमती चीजें भेंट की जाएंगी. इसमे सोने की अंगूठी, चांदी के बर्तन समेत 16 समान होंगे. भंडारे के आखिर में सभी संतों को वस्त्र देकर विदा किया जाएगा.

Also Read: Narendra Giri: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत, फंदे से झूलता मिला शव, CBI जांच की मांग श्रद्धांजलि कार्यक्रम 11 बजे से होगा शुरू

कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार सुबह 11 बजे श्रद्धांजलि सभा से होगी, जिनसे आचार्य महामंडलेश्वर कैलाश नंद, निरंजनी अखाड़ा सचिव रवींद्र पुरी महाराज, अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरी गिरि महाराज समेत 13 अखाड़ों के पदाधिकारी, पंच परमेश्वर, महामंडलेश्वर, मठों के महंत, पीठाधीश्वरों समेत तमाम राजनैतिक और सामाजिक क्षेत्रों के भी लोग नरेंद्र गिरि महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

चादर विधि कार्यक्रम 12 बजे से होगा शुरू

श्रद्धांजलि सभा के बाद 12 बजे से बाघंबरी मठ के उत्तराधिकारी के तौर पर बलवीर गिरि महाराज की चादर विधि प्रारंभ होगी. निरंजनी अखाड़े के वरिष्ठ सचिव और मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी महाराज ने बताया कि महामंडलेश्वर का पट्टा अभिषेक होता है. महंत की चादर विधि होती है. चादर विधि के द्वारा महंत को सभी अखाड़े अपनी स्वीकृति देते हैं. साथ ही उन्हें उनकी जिम्मेदारी के बारे में भी अवगत कराया जाता है. यह पद बेहद जिम्मेदारी भरा है.

Also Read: Mahant Narendra Giri Death : महंत नरेंद्र गिरि की आखिरी इच्छा, जो उन्होंने RSS प्रमुख मोहन भागवत को बतायी थी षोडशी में 16 महंतों को 16 चीजें की जाएंगी भेंट

महंत नरेंद्र गिरि का षोडशी भंडारा 1 बजे से शुरू होगा. भंडारे में देश के कोने-कोने से सभी 13 अखाड़ों के महंतों को आमंत्रित किया गया है. षोडशी भंडारे के लिए 16 महंतों को 16 चीजें भेंट की जाएंगी. महंतों ने भोग लगाने के बाद भंडारा शुरू हो जाएगा. भंडारे में करीब 10 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. भंडारे के बाद सभी महामंडलेश्वर, मठों के महंत, पीठाधीश्वरों और संतों की विदाई की जाएगी.

इनपुट- एसके इलाहाबादी

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel