21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंईयां सम्मान योजना : हेमंत सोरेन 56 लाख महिलाओं के खाते में इस दिन ट्रांसफर करेंगे 1400 करोड़ रुपए

Maiya Samman Yojana 5th Instalment Date: झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (मैया सम्मान योजना) की 5वीं किस्त की तारीख तय हो गई है. हेमंत सोरेन 56 लाख महिलाओं के खाते में किस दिन 2500 रुपए ट्रांसफर करेंगे, डेट जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट.

Maiya Samman Yojana 5th Instalment Date: ‘मंईयां सम्मान योजना’ की लाभुकों के लिए खुशखबरी. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत मिलने वाले 2500 रुपए के वितरण की तारीख तय हो गई है. हालांकि, कुछ महिलाओं के खाते में यह राशि पहुंच भी गई है, लेकिन इनकी संख्या बहुत कम है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एकमुश्त 56 लाख महिलाओं के खाते में मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500-2500 रुपए (कुल 1400 करोड़ रुपए) 6 जनवरी 2025 को ट्रांसफर करेंगे. यह कार्यक्रम 28 जनवरी को होने वाला था, लेकिन देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन की वजह से इस कार्यक्रम को टाल दिया गया है. अब 6 जनवरी को नामकुम के खोजाटोली मैदान से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस योजना की हर लाभुक के खाते में 2500 रुपए ट्रांसफर करेंगे. 26 और 27 दिसंबर 2024 को टेस्ट के तौर पर हर जिले की कुछ महिलाओं के खाते में मंईयां सम्मान योजना की राशि भेजी गई थी.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की थी समीक्षा बैठक

मंईयां सम्मान योजना की बढ़ी हुई राशि के वितरण की तैयारी जोर-शोर से चल रही थी. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी कर ली थी. निर्देश दिया था कि कार्यक्रम भव्य होना चाहिए. सभी जिलों से मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों को लाने और ले जाने की व्यवस्था की जाए. रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने नामकुम स्थित खोजाटोली मैदान में जाकर तैयारियों का जायजा लिया था. पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए थे.

मंईयां सम्मान योजना की राशि 1000 से बढ़कर हुई 2500

हेमंत सोरेन की सरकार ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 से पहले इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की थी. सरकार ने 18 से 50 साल तक की महिलाओं को 1,000 रुपए देना शुरू किया था. चुनाव के पहले सरकार ने वादा किया था कि फिर से सत्ता में लौटे, तो इस राशि को बढ़ाकर 2,500 रुपए कर देंगे. महिलाओं के वोट की बदौलत हेमंत सोरेन की सरकार लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में लौटी. अब सरकार अपना वादा पूरा कर रही है. मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों के खाते में 1000 रुपये की बजाय ब 2500 रुपए ट्रांसफर करने जा रही है.

इसे भी पढ़ें

LPG Cylinder Price: देवघर, बोकारो समेत झारखंड के 10 बड़े शहरों में आज एलपीजी सिलेंडर की कीमत क्या है?

न्यू ईयर के जश्न में डूबा पलामू, पर्यटन स्थल हुए गुलजार, देखें PHOTOS

Jharkhand Ka Mausam: ठंड से ठिठुर रहा झारखंड, 15 जिलों का तापमान 10 डिग्री से नीचे

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel