Makar Sankranti 2021, Jharkhand News, Saraikela News, सरायकेला (शाचिन्द्र कुमार दाश) : सरायकेला- खरसावां जिला के खरसावां स्थित आकर्षिणी पहाड़ी की चोटी पर स्थित शक्तिपीठ पर आदिवासी परंपरा के अनुसार बुरु मागे नामक धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. करीब साढ़े 350 फीट ऊंची आकर्षिणी पहाड़ी के ऊपर माता के पीठ पर दिउरी नारायण सरदार ने पारंपरिक विधि- विधान के साथ बुरु मागे की पूजा की. साथ ही दिउरी ने स्थानीय लोगों के साथ आकर्षिणी दरबार व मांदरु पाट पर पूजा- अर्चना की गयी.
बुरु मागे में मां आकर्षणी से क्षेत्र की सुख शांति, समृद्धि की कामना की गयी. बुरु पूजा के मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. मालूम हो कि 11 व 12 जनवरी को आकर्षिणी पहाड़ी के ऊपर स्थित पीठ पर पूजा- अर्चना बंद था. 2 दिन के बाद बुरु मागे के मौके पर पूजा- अर्चना की गयी.

शक्तिपीठ आकर्षिणी माता के दरबार में बुरु मागे के बाद दामा- दुमंग का भी आयोजन किया गया. मौके पर लोगों ने मांदर एवं ढोल बजाते हुए मागे नृत्य किया. मागे नृत्य में मांदर, ढोलक एवं नगाड़े की थाप पर लोगों ने जमकर नृत्य किया. दामा- दुमंग में स्थानीय विधायक दशरथ गागराई, पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, झारखंड के पूर्व गृह सचिव जेबी तुबिद, आदिवासी हो समाज महासभा के मनोज सोय, कृष्णा सोय, सालुका पाडेया, सरस्वती सोय, सावित्री कुदादा, अर्जुन सिंकु, रामलाल हेंब्रम, राउतु हेंब्रम, सुरेश हेंब्रम, शंकर हेंब्रम, लखन बांदिया, जमुना हेंब्रम, बनबिहारी सरदार, सुशील हेंब्रम, मदन उरांव, दक्षिण हेब्रम, सामु किस्कू, आदिवासी समंवय समिति के सदस्य आदि लोगों ने मागे नृत्य किया. मागे नृत्य में आस- पास के गांवों के काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे.
शक्तिपीठ आकर्षिणी में 15 जनवरी को आखान यात्रा का आयोजन किया जायेगा. आखान यात्रा में सुबह 6 बजे से लेकर देर शाम तक पूजा- अर्चना की जायेगी.
Posted By : Samir Ranjan.