26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ममता बनर्जी ने अस्पताल से जारी किया वीडियो, कहा- दो से तीन दिन में वापस आऊंगी, कार्यकर्ता धैर्य रखें

Mamata Banerjee health update released video from the hospital : नंदीग्राम में कथित तौर पर हए हमले के बाद ममता बनर्जी को एसएसकेएम कोलकाता में इलाज चल रहा है. एसएसकेएम के डॉक्टरों के मुताबिक ममता बनर्जी के बायें पैर के टखने तथा पांव की हड्डियों में गंभीर चोट आयी हैं. इसके अलावा उनके दायें कंधे, गला और हाथ पर भी चोटें आयीं हैं. फिलहाल ममता बनर्जी को अस्पताल के वीवीआईपी वुडबर्न ब्लॉक में एक विशेष वार्ड में रखा गया है.

नंदीग्राम में कथित तौर पर हए हमले के बाद ममता बनर्जी को एसएसकेएम कोलकाता में इलाज चल रहा है. एसएसकेएम के डॉक्टरों के मुताबिक ममता बनर्जी के बायें पैर के टखने तथा पांव की हड्डियों में गंभीर चोट आयी हैं. इसके अलावा उनके दायें कंधे, गला और हाथ पर भी चोटें आयीं हैं. फिलहाल ममता बनर्जी को अस्पताल के वीवीआईपी वुडबर्न ब्लॉक में एक विशेष वार्ड में रखा गया है.

अस्तपाल से बेड से एक वीडियो जारी कर ममता बनर्जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है. एक मिनट के वीडियो संदेश में ममता बनर्जी ने कहा कि वो दो से तीन दिन में वापस आ जायेगी और व्हीलचेयर पर बैठकर ही प्रचार करेंगी. सारे काम वो व्हीलचेयर पर बैठकर ही करेंगी.

घटना को लेकर उन्होंने कहा कि जिस वक्त उनके साथ यह घटना घटी उस वक्त वो गाड़ी की बोनट पर खड़े होकर लोगों का अभिवादन कर रही थी. उसी समय भीड़ के धक्के से गाड़ी का दरवाजा बंद हो गया , जिससे उन्हें काफी चोट आयी हैं.

Also Read: नंदीग्राम में घायल हुईं ममता बनर्जी, तो राज्य भर में हुए प्रदर्शन, TMC कार्यकर्ता बोले- धुलाई होगी, पिटाई होगी

उन्होंने कहा कि कल उन्हें चोट लगी थी, इसके बाद दर्द बहुत ज्यादा था. हाथ पैर और कंधे में चोट लगी थी. सिर और सीने में भी दर्द था. फिर वहां से दवा खाकर अस्पताल की तरफ रवाना हुई. ममता ने वीडियो जारी कर अपने कार्यकर्ताओं से भी संयम बरतने की अपील करते हुए कहा कि कोई भी ऐसा काम नहीं करें जिससे आम लोगों को परेशानी हो.

बता दें कि पहले चरण के चुनाव प्रचार को लेकर ममता बनर्जी की 13 मार्च से 17 मार्च तक राज्य के पांच जिलों में कार्यक्रम है. इस दौरान उनकी 15 सभाएं करने की योजना थी. हालांकि फिलहाल ममता बनर्जी ने कहा है कि वो व्हीलचेयर पर बैठकर ही प्रचार करेंगी. कोई भी कार्यक्रम या बैठक को स्थगित नहीं किया जायेगा.

Also Read: TMC चीफ पर अधीर रंजन चौधरी का हमला, कहा- साजिश के जरिये सहानुभूति बटोर रही हैं ममता

बता दें कि ममता के चोटिल होने के बाद कोलकाता, नंदीग्राम, कालना, पुरुलिया सहित राज्य के कई हिस्सों में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया. कई जगह सड़कों पर टायर जलाकर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने ममता पर हुए कथित हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया. सियालदह रूट के कदम्बगाछी स्टेशन पर रेल को रोक दिया गया. इसकी वजह से यात्री परेशान रहे.


Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel