22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जंगल, जमीन या पहाड़…कहां चलाना चाहते हैं कार! Maruti दे रही एडवेंचर ड्राइव का मौका

कार्यक्रम का उद्देश्य मालिकों को अपनी मारुति एसयूवी को शहर की सड़कों के बाहर क्यूरेटेड आउटडोर अनुभवों के साथ अनुभव करने में सक्षम बनाना है. इसमें दो तरह के फॉर्मेट को शामिल किया गया है, जिसमें 'रॉक एन रोड एक्सपीडिशन' और 'रॉक एन रोड वीकेंडर्स' शामिल है.

Maruti ROCK N ROAD: क्या आपके पास मारुति की कोई भी एसयूवी कार है? क्या आप जंगल, जमीन या फिर पहाड़… किसी भी स्थान पर कार चलाने की तमन्ना रखते हैं? अगर आप ऐसा चाहते हैं या सोच रहे हैं, तो बिल्कुल सही कर रहे हैं. अभी तुरंत उठिए और अपने आसपास के मारुति सुजुकी के डीलर से संपर्क कीजिए अथवा कंपनी की वेबसाइट पर विजिट कीजिए. अपनी एसयूवी कारों के मालिकों को एडवेंचर ड्राइव का लुत्फ देने के लिए मारुति सुजुकी ने ‘रॉक एन रोड’ प्रोग्राम की शुरुआत की है. आइए, इसके बारे में जानते हैं.

क्या है कार्यक्रम का उद्देश्य

कार्यक्रम का उद्देश्य मालिकों को अपनी मारुति एसयूवी को शहर की सड़कों के बाहर क्यूरेटेड आउटडोर अनुभवों के साथ अनुभव करने में सक्षम बनाना है. इसमें दो तरह के फॉर्मेट को शामिल किया गया है, जिसमें ‘रॉक एन रोड एक्सपीडिशन’ और ‘रॉक एन रोड वीकेंडर्स’ शामिल है. इसके तहत छोटी और लंबी एडवेंचर ड्राइव की पेशकश की जा रही है. देश में ऑफ-रोडिंग प्रतिभा को पहचानने के लिए एक मल्टी-सिटी ऑफ-रोड चैम्पियनशिप ‘रॉक एन रोड 4X4 मास्टर्स’ भी है.

दो फेज में आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जिम्नी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें क्वालीफायर जो 8 शहरों में आयोजित किए जाएंगे. इसके बाद एक ग्रैंड फिनाले भी होगा. वहीं, ऑफरोड चैंपियनशिप ऑफ-रोडिंग के शौकीनों और विशेषज्ञों को भारत भर के प्रतिस्पर्धियों के खिलाफ अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करेगी.

Also Read: हुंडई की नई क्रेटा को पा लेना आसान नहीं… मुश्किल है! अच्छे-अच्छे कर रहे हैं पीछा

रॉक एन रोड एसयूवी एक्सपीरियंस ड्राइव की शुरुआत

रॉक एन रोड एक्सपीडिशन को मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी, मार्केटिंग और सेल्स, शशांक श्रीवास्तव ने चंडीगढ़ से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसमें 14 मारुति सुजुकी जिम्नी एसयूवी का काफिला शामिल है, जो पहाड़ों से होते हुए काजा तक जाता है, ताबो से गुजरते हुए 6 दिनों में 539 किमी की दूरी तय करता है.

Also Read: टोयोटा फॉर्च्यूनर के लिए बवंडर बनकर आ रही एंडेवर! एवरेस्ट को भारत में उतारेगी फोर्ड

स्पीति घाटी से होकर गुजरेगा अभियान

यह अभियान स्पीति घाटी से होकर गुजरेगा, जो हिमालय के जंगल के छिपे हुए कोनों में जाएगा और पन्ने जैसी नदियों, नीले आसमान और ओल्ड व्हाइट आइस के कवर वाले अज्ञात परिदृश्यों की खोज करेगा. इसके बारे में शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि रॉक एन रोड एसयूवी एक्सपीरियंस के साथ हमारा लक्ष्य अपने ग्राहकों को आकर्षक और उत्साहजनक अनुभव प्रदान करके एसयूवी स्वामित्व में नए आयाम खोलना है. हम समझते हैं कि एसयूवी मालिक अपने वाहनों के साथ रोमांच, रोमांच और ऐसा जुड़ाव चाहते हैं जो रोजमर्रा के आवागमन से परे हो.

Also Read: बड़े परिवार की बड़ी कार सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस ऑटोमेटिक की बुकिंग शुरू

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel