24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Election 2022: रुहेलखंड में कैंडिडेट ऐलान में बसपा ने मारी बाजी, सपा-बीजेपी में नाम पर अब भी मंथन जारी

up election candidate list: उत्तर प्रदेश की सरकार रूहेलखंड से तय होती है.यहाँ से जो सबसे अधिक सीट जीतता है. उसकी प्रदेश में सरकार बनती है. वर्ष 2007 में बसपा ने रुहेलखंड के बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर में 12 सीट जीत कर सरकार बनाई

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 की अधिसूचना दिसंबर के अंत तक लगने की उम्मीद है. मगर,प्रदेश में सभी सियासी दल सरकार बनाने की कोशिश में जुटे हैं.चुनाव में कौन बाजी मारेगा. यह तो जनता तीन महीने बाद तय करेगी.लेकिन, टिकट घोषित करने में (बहुजन समाज पार्टी) बसपा ने बाजी मार ली है.रुहेलखंड के बदायूं जनपद की दातागंज विधानसभा सीट से बसपा ने वैश्य समाज के रचित गुप्ता सोनू को प्रत्याशी बनाने का ऐलान कर दिया.

यह ऐलान बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के प्रभारी शमसुद्दीन राईन ने दातागंज तहसील के पास सीएलडीपी इंटर कॉलेज मैदान में की.बोले, बसपा सबका साथ, सबका विकास का नारा देती है, इस पर ही अमल करती है. इसीलिए वैश्य समाज के रचित गुप्ता सोनू को प्रत्याशी बनाया है.

सांसद गिरीश चंद्र जाटव ने 2022 में बसपा की सरकार बनने की बात कही. इसके लिए कार्यकर्ताओं से मिशन 2022 में जुटने का आह्वान किया. मुख्य सेक्टर प्राभारी राजकुमार गौतम ने भाजपा पर नफरत की राजनीति का आरोप लगाया. बोले, यह पूंजीपतियों की सरकार है. इसलिए मंहगाई ने आम आदमी को तबाह कर दिया है. कोआर्डिनेटर लक्ष्मी नारायण,राजेश सागर, अमर चंद्र जोहर, पूर्व विधायक हाजी विट्टन, जिलाध्यक्ष हेमेंद्र गौतम आदि ने सपा-भाजपा पर हमला बोला.

रुहेलखंड से तय होती है सरकार– उत्तर प्रदेश की सरकार रूहेलखंड से तय होती है.यहाँ से जो सबसे अधिक सीट जीतता है, उसकी प्रदेश में सरकार बनती है. वर्ष 2007 में बसपा ने रुहेलखंड के बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर में 12 सीट जीत कर सरकार बनाई.वर्ष 2012 में बसपा की सिर्फ आठ सीट बचीं. उस वक्त सपा को चारों जिलों में 15 से अधिक सीट मिली थी.2017 में बसपा को एक भी सीट नहीं मिली.यहाँ से भाजपा ने एकतरफा जीत दर्ज की.रुहेलखंड की 25 में से 23 सीट पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी.

सपा, कांग्रेस और भाजपा मंथन जारी– चुनाव में कम समय है.इसलिए सभी दल अधिकांश सीट पर प्रत्याशी तय कर चुके हैं. मगर, पार्टी में टिकट कटने से खफा लोग दूसरे दलों में न भाग जाएं. इसलिए घोषित नहीं नहीं कर रहे है. इन दलों के दिसंबर में टिकट का ऐलान करने की उम्मीद जताई जा रही है.

Also Read: ‘छत्तीसगढ़ मॉडल’ के आसरे यूपी में किला फतह करने की तैयारी में कांग्रेस, चुनाव से पहले बनाई खास रणनीति!

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel