22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मीरा चोपड़ा से लेकर निक्की तम्बोली तक, ये खास चेहरे भी हुए आम से बेबस

कोरोना की इस महामारी ने आम आदमी को क्या खास चेहरों को भी बेबस कर दिया है. मौजूदा हालात में बेड, दवाई, ऑक्सीजन का इंतज़ाम करने में सेलेब्स भी जूझते नज़र आ रहे हैं. अभी कुछ ही दिन हुए हैं जब एक्टर और यूट्यूबर वोहरा की मौत ने सिस्टम और सरकार को कटघरे में ला खड़ा किया था. वैसे यह पहला मौका नहीं है जब ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े सितारे मौजूदा स्थिति पर निराशा और गुस्सा जाहिर किया हैं. एक रिपोर्ट...

कोरोना की इस महामारी ने आम आदमी को क्या खास चेहरों को भी बेबस कर दिया है. मौजूदा हालात में बेड, दवाई, ऑक्सीजन का इंतज़ाम करने में सेलेब्स भी जूझते नज़र आ रहे हैं. अभी कुछ ही दिन हुए हैं जब एक्टर और यूट्यूबर वोहरा की मौत ने सिस्टम और सरकार को कटघरे में ला खड़ा किया था. वैसे यह पहला मौका नहीं है जब ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े सितारे मौजूदा स्थिति पर निराशा और गुस्सा जाहिर किया हैं. एक रिपोर्ट…

अपने दो कजिन्स को खो चुकी मीरा चोपड़ा ने बयां किया डर

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा ने बीते दस दिनों अपने दो कजिन्स को खो दिया है. वे कहती हैं कि मैंने अपने लोगों को कोरोना की वजह से नहीं बल्कि कमज़ोर हेल्थ सिस्टम की वजह से खो दिया है. मेरे पहले कजिन को बैंगलोर में आईसीयू बेड नहीं मिला जबकि दूसरे को ऑक्सिजन नहीं मिल पाया. दोनों सिर्फ 40 साल के थे. मैं बहुत दुखी हूं कि मैं कुछ भी नहीं कर पायी. मैं लगातार इस डर में जी रही हूं कि अब आगे क्या होगा. हमारे अपनों की जिंदगियां हमारे हाथ से निकली जा रही है और हम कुछ नहीं कर पा रहे हैं.

इरफान की पत्नी का भी छलका रिश्तेदार की मौत पर दर्द

अभी कुछ दिन ही हुए हैं दिवंगत अभिनेता इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर ने एक पोस्ट शेयर कर अपना दर्द और गुस्सा जाहिर किया था. उन्होंने लिखा कि मैंने अपने रिश्तेदार समीर बनर्जी की मदद के लिए पोस्ट किया था. हम दिल्ली में उन्हें आईसीयू तक नहीं दिलवा पाए. वो हमें छोड़कर चले गए. मैं यह कभी नहीं भूलूंगी कि मुझे उनके लिए आईसीयू में बेड नहीं मिला, क्योंकि वह छोटा राजन नहीं थे. वह एक ईमानदार इंसान थे. मैं दिल्ली की इस तबाही को नहीं भूल सकूंगी. यह आपको भी यह नहीं भूलना चाहिए. मैं जानती हूं कि बनर्जी, शेख, दास सभी को एक दिन जाना है, लेकिन एक हकीकत ये भी है कि वे थोड़ी देर और रह सकते हैं. हम अगर हिंदू- मुस्लिम त्योहारों से ज्यादा देश के अस्पतालों में ऑक्सीजन यंत्र बनाने में ध्यान लगाते. अपने इस पोस्ट के आखिर में उन्होंने हैशटैग लगाते हुए लिखा कि इस देश में छोटा राजन होना ज़्यादा बेहतर है.

Also Read: राधे रिलीज से पहले सलमान खान को क्यों मांगनी पड़ी माफी? बस दो दिन बाद दर्शकों के बीच होगी मूवी

पिया बाजपेयी अपने भाई को नहीं बचा पायी

लाल इश्क़, दिल्ली मुम्बई दिल्ली जैसी कई फिल्मों की अभिनेत्री पिया बाजपेयी ने 3 मई को ट्वीट कर अपने भाई के लिए उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में वेंटिलेटर बेड की मदद मांगी थी. उन्होंने लिखा था कि मेरा भाई मर रहा है. प्लीज मदद कीजिए लेकिन उन्हें मदद बहुत देर से मिल पायी और कुछ ही घंटे बाद पिया ने ट्वीट के ज़रिए जानकारी दी कि मेरा भैया नहीं रहा.

भूमि और जैस्मिन ने भी अपनों के लिए अस्पताल में बेड के लिए लगायी गुहार

ज़ोर लगाकर हईशा ,टॉयलेट एक प्रेमकथा जैसी फिल्मों की अभिनेत्री भूमि पेंडेरकर इनदिनों कोरोना वारियर्स के तौर पर काम कर रही हैं. वे और उनकी टीम लोगों को दवाई,बेड और ऑक्सीजन ढूंढने में मदद कर रही है लेकिन जब उन्हें अपनी मासी के लिए एक वेंटिलेटर बेड की ज़रूरत हुई तो उन्हें भी सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगानी पड़ी. भूमि ने ट्वीट किया था कि ये मुश्किल भरा दिन है. मुझे अपनी मासी के लिए एक वेंटिलेटर बेड दिल्ली एनसीआर में चाहिए. उन्हें जल्द से जल्द आईसीयू में शिफ्ट करना है.

गौरतलब है कि उन्होंने सोशल मीडिया में इस बात की भी जानकारी दी कि उन्होंने 24 घंटे के अंतराल पर अपने दो करीबी लोगों को कोविड की वजह से खो दिया है. बिग बॉस फेम अभिनेत्री जैस्मिन भसीन को भी अपनी माँ के लिए अस्पताल में बेड दिलाने के लिए मदद की गुहार लगानी पड़ी. उस दौरान उन्होंने सिस्टम को कोसा भी कि मेरे बुजुर्ग पिता को मेरी कोरोना संक्रमित मां के लिए अस्पताल में बेड ढूंढने में बहुत मशक्कत करनी पड़ी. हम किसे दोष दे सिस्टम फेल हो गया है.

कई सेलेब्रिटीज़ ने अपनों को खोया

कोरोना की वजह से कई सेलिब्रिटीज की मौत की खबरें आए दिन सुनने को मिलती है।इस कोरोना काल में कई सेलिब्रिटीज ने अपनों को भी खोया है. बिग बॉस फेम निक्की तम्बोली के भाई की मौत की चर्चा अब तक नहीं थमी है. वीर की अरदास वीरा फेम अभिनेत्री स्नेहा वाघ ने 2 मई के अपने पोस्ट में अपने पिता को कोविड की वजह से खोने का दर्द बयान किया तो वहीं एक वक्त के पॉप किंग रहे बाबा सहगल ने भी 13 अप्रैल को अपने पिता को खो दिया. हमारी बहु रजनीकांत फेम रिद्धिमा पंडित भी कोविड की वजह से अपनी माँ के जाने के गम से अब तक उबरी नहीं हैं. बीते साल अभिनेता गौरव चोपड़ा ने इस कोविड की वजह से अपने माता पिता दोनों को 10 दिनों के अंतराल पर खो दिया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel