30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गलत साबित हो रहा मौसम विभाग का पूर्वानुमान, गोरखपुर में उमस का सिलसिला जारी, जानें कब होगी झमाझम बारिश

गोरखपुर सहित यूपी पूरी में मानसून पहुंच चुका है. कई जिलों में बीच-बीच में बारिश भी हो रही है. हालांकि इन सब के बीच गर्मी से लोग परेशान हैं. पूर्वांचल के कई जिलों में बादलों ने डेरा डाल दिया है. मौसम विभाग की माने तो जल्द ही गोरखपुर में जमकर बारिश होगी.

UP Weather: गोरखपुर सहित पूर्वांचल के कई जिलों में बादलों ने डेरा डाल दिया है. सूरज भी बादलों के साथ लुकाछिपी खेल रहा है. लोगों को लगातार पड़ रही गर्मी से कुछ राहत तो मिली है. लेकिन मौसम विभाग के फेल हो रहे पूर्वानुमान से लोग काफी आहत हैं. लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि मौसम विभाग अभी भी गरज चमक के साथ वर्षा की उम्मीद जता रहा है.

लेकिन मौसम विभाग द्वारा जताई जा रही उम्मीद कब पूरी होगी यह सवाल बीते 4 दिन से बना हुआ है. मंगलवार की सुबह से ही आसमान पर बादल जमे हुए हैं. लेकिन धूप के साथ नमी पाकर गर्मी लोगों को परेशान कर रहे हैं. सोमवार को भी गोरखपुर के लोगों का पूरा दिन वर्षा के इंतजार में गुजरा. बादल आते जाते रहे और धूप नमी का साथ पाकर गर्मी बढ़ाती रही. सोमवार को अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. लेकिन भूख और नमी की वजह से लोगों को गर्मी का एहसास 45 डिग्री सेल्सियस के करीब हुआ.

गोरखपुर में कब होगी बारिश
Also Read: गोरखपुर सहित पूर्वांचल के कई जिलों में बादलों ने डाला डेरा, मानसून के सक्रिय होने पर तेज बारिश के आसार

गोरखपुर से पूर्वांचल में मानसून ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के अनुसार वर्षा की वायुमंडलीय परिस्थिति बनी हुई है. ऐसे में अगले 4 से 5 दिन तक गरज चमक के साथ रुक रुक कर वर्षा की संभावना बनी हुई है. लेकिन मौसम विभाग पिछले 4 दिनों से वर्षा का पूर्वानुमान लगा रहा है. जो गलत सिद्ध हो रहा है, लेकिन लोगों को वर्षा का इंतजार पूरा नहीं हो रहा है. जिससे आमजन के साथ-साथ किसानों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

रिपोर्ट –कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel