22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Agra: स्टूल पर बैठे नाबालिग किशोर को दी तालिबानी सजा, मारपीट का सीसीटीवी आया सामने

आगरा में एक दुकान से दर्दनाक वीडियो सामने आया है. जहां पर एक नाबालिक किशोर को दबंग दुकानदार बाप-बेटे ने सिर्फ इसलिए लात घूसों से पीटना शुरू कर दिया. क्योंकि नाबालिक किशोर दुकान के अंदर मौजूद स्टूल पर बैठ गया था.

आगरा में ताजमहल पूर्वी गेट के पास स्थित एक दुकान से एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है. जहां पर एक नाबालिक किशोर को दबंग दुकानदार बाप बेटे ने सिर्फ इसलिए लात घूसों से पीटना शुरू कर दिया. क्योंकि नाबालिक किशोर दुकान के अंदर मौजूद स्टूल पर बैठ गया था. और हाथ में लगे दौने में रखे प्रसाद को खा रहा था. इसी दौरान पहले दुकानदार बाप ने आकर किशोर के बाल पकड़कर गाल पर तीन थप्पड़ मारे और थोड़ी देर बाद उसके बेटे ने आकर किशोर को जमीन पर गिरा कर पीटा. इससे किशोर की पसलियों में फ्रैक्चर बताया जा रहा है. वहीं इस मारपीट का सीसीटीवी वीडियो सामने आया हैं. जिसे देखकर हर कोई सिहर उठता है.

यह है पूरा मामला

थाना ताजगंज क्षेत्र के ताजमहल पूर्वी गेट पर हैंडीक्राफ्ट मार्बल्स की कई दुकानें मौजूद हैं. वहीं एक दुकान में अंदर रखे स्टूल पर एक नाबालिक किशोर हाथ में प्रसाद का दौना लेकर बैठ गया. और दौने में रखे प्रसाद को खाने लगा. थोड़ी ही देर बाद दुकान मालिक दुकान के अंदर आया और उसने नाबालिक किशोर के बाल पकड़कर तेजी से दो-तीन थप्पड़ जड़ दिए. हालांकि पास में मौजूद एक व्यक्ति ने दुकान मालिक को ऐसा करने से रोक दिया.

Also Read: Agra News: क्रिकेट के बड़े सट्टेबाज अंकुश मंगल समेत 6 लोगों पर लगा गैंगस्टर, जानें पूरा मामला
लोगों ने किसी तरह किशोर को बचाया

इसके थोड़ी देर बाद ही दुकान मालिक का बेटा दुकान में आया और उसने नाबालिक किशोर को स्टूल से पकड़ कर जमीन पर गिरा दिया. इसके बाद किशोर को लातों से पीटने लगा. इस दौरान युवक किशोर की छाती पर पैर रखकर खड़ा भी हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने जब यह देखा तो उस किशोर को युवक से बचाया और उसे वहां से भगा दिया. बच्चा लड़खड़ाता हुआ वहां से चला गया.

पसलियां हुईं फ्रैक्चर

बताया जा रहा है कि यह बच्चा पास की ही बस्ती में रहने वाला है. और इसकी बहन कूड़ा बीन कर किशोर का लालन पालन करती है. मारपीट की वजह से किशोर की पसलियों में फ्रैक्चर होना बताया जा रहा है. वहीं दहशत के कारण पीड़ित किशोर डॉक्टर के पास भी नहीं जा पाया है. दुकान के अंदर मारपीट का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दुकानदार बाप और बेटा किशोर को तालिबानी सजा देते हुए दिख रहे हैं.

आरोपी हिरासत में- एसीपी ताज

एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने बताया कि घटना का सीसीटीवी इंटरनेट पर प्रसारित होने पर थाना पर्यटन पुलिस ने आरोपित बाप-बेटे को हिरासत में लिया है. बालक की बहन से तहरीर लेकर पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel