23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

T20 World Cup: मिस हो गयी भारत और पाकिस्तान की जंग? ऐसे देख पायेंगे एक-एक बॉल की हाइलाइट

टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में पकिस्तान को हराकर फैंस को एक दिन पहले ही दिवाली मनाने का मौका दिया. कई लोग होंगे जो इस मैच को नहीं देख पाये होंगे. उनके लिए एक और मौका है. इस मैच का फिर से प्रसारण किया जायेगा, जिसमें फैंस पूरा मैच देख पायेंगे. इसका मतलब है कि एक-एक गेंद का रोमांच फिर से देख पायेंगे.

India vs Pakistan: अगर आप टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का रोमांचचक मैच नहीं देख पाये थे तो आपके पास एक-एक गेंद की हाइलाइट देखने का एक और मौका है. भारत में वर्ल्ड कप का प्रसारण अधिकार रखने वाले स्टार स्पोर्ट्स ने मैच का एक बार फिर प्रसारण करने का फैसला किया है. यह मैच दिवाली की रात यानी 24 अक्टूबर को रात 8 बजे से प्रसारित किया जायेगा. इसमें पूरा मैच दिखाया जायेगा.

विराट कोहली रहे मैच के हीरो

23 अक्टूबर को मेलबर्न में भारत ने पाकिस्तान पर शानदार चार विकेट से जीत दर्ज की. मैच के हीरो थे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली, जिन्होंने 82 रनों की नाबाद पारी खेली. कोहली के आक्रामक पारी के दम पर भारत ने आखिरी गेंद पर मैच जीता. भारत ने पहले 10 ओवर में 45 रन बनाये और बाद के 10 ओवरों में 115 रन बने. आखिरी ओवर में 16 रन बने.

Also Read: T20 World Cup: विराट कोहली ने राहुल द्रविड़ को पछाड़ा, अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड
हारी हुई बाजी जीती

एक समय था जब टीम इंडिया 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पिछड़ गयी थी. टीम का स्कोर एक समय 31 रन पर चार विकेट था. खराब शुरुआत के बाद भी कोहली ने धैर्य दिखाया और हार्दिक पांड्या ने न केवल गेंद से बल्कि बल्ले से भी 40 रन बनाकर जीत में अहम योगदान दिया. विराट कोहली के साथ हार्दिक ने 113 रनों की साझेदारी की.

आखिरी ओवर रहा रोमांचक

आखिरी ओवर में जब टीम इंडिया को जीतने के लिए 16 रनों की जरूरत थी तब हार्दिक पांड्या पहली ही गेंद पर आउट हो गये. क्रीज पर आये दिनेश कार्तिक, वह भी पांचवीं गेंद पर आउट हो गये. अब भारत को एक गेंद पर दो रन चाहिए थे. आर अश्विन ने समझदारी दिखायी और एक गेंद को वाइड बनाया. फिर आखिरी बॉल पर एक रन लेकर उन्होंने टीम को जीत दिलायी. भारत और पाकिस्तान के रोमांचक मुकाबले का लुत्फ आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी ले सकते हैं. इस मैच का पूरा वीडियो यहां अपलोड कर दिया गया है.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel