23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bengal Election 2021: ब्रिगेड मैदान में पीएम मोदी के मंच से बोले मिथुन चक्रवर्ती, आर खेला होबे ना…

Bengal Election 2021: बंगाल चुनाव 2021 से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता लेने के बाद तृणमूल कांग्रेस (TMC) के पूर्व राज्यसभा सांसद और बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने ब्रिगेड की रैली (Brigade Rally) में एक नया डायलॉग (New Dialogue of Mithun Chakraborty) दिया. आर खेला होबे ना, एक छोबोले छोबि...

कोलकाता : बंगाल चुनाव 2021 से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता लेने के बाद तृणमूल कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद और बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने ब्रिगेड की रैली में एक नया डायलॉग दिया. मिथुन चक्रवर्ती ने अपने मशहूर डायलॉग ‘मारबो एखाने, लाश पोड़बे श्मशाने’ यानी मारूंगा यहां, लाश गिरेगा श्मशान में, के बाद रविवार को एक नया डायलॉग दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रिगेड परेड ग्राउंड पहुंचने से पहले मिथुन चक्रवर्ती ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा, ‘आमी जोल ढोरा ओ नय, आमी बेले बोराओ नय, आमी जात गोखरो. एक छोबोले छोबि.’ यानी मैं पानी में रहने वाला ढोर सांप नहीं हूं. मैं दो मुंहवाला सांप भी नहीं हूं. मैं विषैला नाग हूं. यदि एक बार डंस लिया, तो उसकी तस्वीर दीवार पर टंग जाती है.

बॉलीवुड में बंगाल की धरती के सबसे सफल अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि अब कोई खेला नहीं होगा. कहा, ‘दादा जा बोले, ताई कोरे. आमरा सब समय साथे आछी. आमार ऊपरे भोरसा राखून. आमी बांगाली होये गर्वित. शोभा बाजारे जोड़ाबागान थाना काछे आमार चिर ठिकाना.’ अर्थात् वह विश्वासपात्र हैं. जो कहते हैं, वही करते हैं. अपनी बात से कभी पीछे नहीं हटते.

Also Read: ब्रिगेड में कुछ तो होगा…, बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के इस बयान के क्या हैं मायने

मिथुन चक्रवर्ती ने ब्रिगेड मैदान में पहुंचे लाखों लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपने बंगाली होने पर गर्व है. कोलकाता के जोड़ा बागान थाना क्षेत्र के श‍ोभा बाजार इलाके में उनका स्थायी ठिकाना है. लोग उन पर भरोसा कर सकते हैं. वह किसी भी सूरत में पलायनवादी नहीं हैं.

Also Read: 200 साल से भी ज्यादा पुराना है ब्रिगेड परेड ग्राउंड, विश्व के कई नेताओं की हुई है यहां सभा, जानें मैदान का पूरा इतिहास

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel