23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MLC Elections 2022: आगरा-फिरोजाबाद में एमएलसी चुनाव की तैयारियां तेज, 15 मार्च से नामांकन

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव समाप्त हो चुके हैं. ऐसे में अब एमएलसी के चुनाव भी कराए जाने हैं. आगरा-फिरोजाबाद में होने वाले एमएलसी चुनाव के लिए प्रशासन ने कमर कसना शुरू कर दिया है. 15 से 19 मार्च तक नामांकन की तिथि रखी गई है.

MLC Elections in UP: उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव सम्पन्न हो गए हैं. ऐसे में अब स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र (एमएलसी लोकल बॉडी) की तैयारी शुरू हो गई है. आगरा-फिरोजाबाद में एमएलसी पद के लिए कई लोगों ने दौड़ लगाना शुरू कर दिया है. कई बड़े नामों की चर्चा चल रही है. वहीं, एमएलसी के चुनाव के लिए नामांकन की तारीख भी तय कर दी गई है.

मिली जानकारी के अनुसार, आगरा-फिरोजाबाद एमएलसी चुनाव के लिए 15 से 19 मार्च तक प्रत्याशी डीएम कोर्ट में नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. इसके लिए प्रशासन पूरी तैयारी करने में जुट गया है. नामांकन पत्र सुबह 11:00 बजे से तीसरे पहर 3:00 बजे तक दाखिल किए जाएंगे. 21 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 23 मार्च को नाम वापसी और 9 अप्रैल को मतदान होगा.

Also Read: Agra Election Results 2022 LIVE: आगरा में बीजेपी ने किया ‘क्लीन स्वीप’, सभी 9 सीटेंं जीती

बता दें, आगरा-फिरोजाबाद में एमएलसी के चुनाव के लिए करीब 3500 वोटर हैं .चुनाव की मतगणना 12 अप्रैल को होगी.

Also Read: Agra News: ताजनगरी में गरजा ‘बाबा का बुलडोजर’, अवैध निर्माणों को किया ध्वस्त

एमएलसी के चुनाव में मान्यता प्राप्त पार्टी हो या निर्दलीय प्रत्याशी लोकल बॉडी चुनाव में प्रत्येक प्रत्याशी के 10 प्रस्तावक होंगे. हर प्रस्तावक के पास आधार कार्ड व वोटर लिस्ट में उसका नाम होना अति आवश्यक है. साथ ही सामान्य जाति के प्रत्याशियों की जमानत राशि ₹10000 होगी जबकि अनुसूचित जाति और जनजाति की ₹5000 होगी.

एमएलसी चुनाव में कौन डालते हैं वोट

बता दें, एमएलसी चुनाव के लिए संसद सदस्य, विधान सभा सदस्य, विधान परिषद सदस्य, नगर निगम के पार्षद व महापौर, नगर पालिका और नगर पंचायत के अध्यक्ष व सदस्य, जिला व क्षेत्र पंचायत के अध्यक्ष व सदस्य, कैंटोनमेंट बोर्ड के सदस्य व ग्राम पंचायत के प्रधान वोट करते हैं.

रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel