24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्र से बकाया पैसे की मांग की तो सरकार पलटने की हो रही कोशिश : हेमंत सोरेन

सीएम ने कहा कि पूर्व की सरकार ने राज्य भर में लोगों को राशन कार्ड देने के बजाये 13 लाख राशन कार्ड डिलिट करा दिया. हमारी सरकार बनते ही राज्य भर में 20 लाख राशन (ग्रीन) कार्ड बनाने का काम किया.

जामताड़ा : नाला के नुतनडीह मैदान में बुधवार को आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे. जहां लोगों के बीच 634 करोड़ 30 लाख 34 हजार रुपये की योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन किये व लाभुकों के बीच परिसंपत्ति बांटे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने केंद्र सरकार से राज्य का बकाया एक लाख 36 हजार करोड़ रुपये को मांग की तो हमारी सरकार को पलटने का प्रयास किया गया. यदि केंद्र झारखंड के बकाये पैसा को दे देती तो राज्य के पिछड़ापन को उसी दिन मिटा देता. पेंशनधारियों को एक हजार पेंशन की जगह 2500 रुपये पेंशन मिलती, रसोई गैस 500 रुपये में देता. ग्राम प्रधान लगातार अपनी मानदेय को बढ़ाने का मांग करे रहें हैं. इनका भी मानदेय बढ़ जाता.


गांव तक पहुंच कर लोगों की समस्याओं का हो रहा समाधान

सीएम ने कहा : पूर्व की सरकार शहर तक ही सीमित थी, लेकिन हमारी सरकार गांव तक पहुंचने का काम किया. गांव के लोगों की भी समस्या को जाना और दूर किया. पिछले तीन साल से सरकार आपके द्वार तक आ रही है. 20 वर्ष तक विपक्ष ने राज्य को इस तरह शोषण किया कि झारखंड बीमारू राज्य बन गया. झारखंड सबसे पिछड़ा राज्य है. यहां ज्यादा गरीब लोग हैं. सरकार ने निर्णय लिया है कि अब वैसे घर जिनके यहां दो से ज्यादा बेटी हैं तो उन्हें भी सावित्री बाई फूले योजना का लाभ मिलेगा. पूर्व में इस योजना का लाभ सिर्फ दो बेटी वाले परिवार में ही देने का निर्णय लिया था. लेकिन देखा जा रहा है कि राज्य में कई ऐसे परिवार हैं जहां दो से अधिक बेटियां हैं. उन्हें भी इस योजना से जोड़ने का निर्णय सरकार ने ली है.

इस बार अब तक एक करोड़ से अधिक आवेदन आ चुके हैं

सीएम ने कहा : पूर्व की सरकार ने राज्य भर में लोगों को राशन कार्ड देने के बजाये 13 लाख राशन कार्ड डिलिट करा दिया. हमारी सरकार बनते ही राज्य भर में 20 लाख राशन (ग्रीन) कार्ड बनाने का काम किया. यहीं नहीं ऐसे कार्डधारियों को राज्य सरकार हर माह अब एक- एक किलोग्राम दाल भी उपलब्ध करायी जा रही है. सीएम ने कहा कि जब राज्य में पहली बार सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ तो 35 लाख आवेदन आये. दूसरी बार में 55 लाख और इस बार अब तक करीब एक करोड़ आवेदन प्राप्त हो चुका है. कहा सभी जरूरतमंदों को सर्वजन पेंशन योजना का लाभ दिया है. पिछले साल की शिविर में पेंशन इतने लोगों की स्वीकृत कर ली गयी, कि अब कम ही लोग पेंशन के लिए आवेदन दे रहे हैं. हर गरीब को लड़ कर अपना अधिकार लेना होगा. राज्य के ऐसे लोग जो झोपड़ी में रह रहे हैं. सभी को अबुआ आवास के तहत पक्का मकान देने का काम सरकार करेगी. कार्यक्रम के दौरान स्पीकर रवींद्रनाथ महतो, श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने भी संबोधित किया.

Also Read: जामताड़ा : नाला प्रखंड के नुतनडीह आज आयेंगे सीएम हेमंत सोरेन, सुरक्षा के किये गये हैं पुख्ता इंतजाम

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel