24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंच परमेश्वर बने नजीर, 10 बच्चों की मां की प्रेम करने वाले युवक से करायी शादी, गिफ्ट में दिया आवास-नौकरी

गोरखपुर के चिल्लूपार में पंचायत ने समाज और उसके नजरिए को बदलने की नजीर पेश की है. विधवा महिला की उसकी पसंद के युवक के साथ शादी करा दी. 10 बच्चों की मां सम्मान से रह सके इसके लिए मकान और नौकरी उपहार में दिया. पंचायत के फैसले की चारों ओर सराहना हो रही है.

गोरखपुर. दक्षिणांचल इलाके बड़हलगंज के चिल्लूपार क्षेत्र में लोगों की दरियादिली का मामला सामने आया है. लोगों ने पंचायत बैठाकर एक महिला की और उसके पंसद के व्यक्ति के साथ मंदिर में शादी करा दी. पहले पति से महिला को 10 बच्चे हैं. बड़हलगंज की रहने वाली महिला सोना देवी के पति की 6 वर्ष पहले मौत हो गई थी. पति की मौत के बाद वह 10 बच्चों के साथ किसी तरह गुजर बसर कर रही थी. पति की मौत के बाद कईल गांव के रहने वाले बालेंद्र उर्फ बलई यादव से नजदीकी हो गयी.

एक साल बाद लौटे गांव तो पंचायत बैठी

अविवाहित बालेंद्र के साथ सोना देवी के रिश्ते की चर्चा होने लगी. गांव के कुछ लोगों ने ऐतराज जताया तो दोनों गांव छोड़कर चले गये. एक साल बाद सोना देवी बालेन्द्र के साथ अपने बच्चों से मिलने पहुंची. उसके आने की खबर जैसे ही गांव के लोगों को हुई वह एकत्रित हो गये. आनन-फानन में एक पंचायत बुला ली गयी. पंच परमेश्वर चुन लिए गऐ. पंचों को दोनों के रिश्ते को लेकर फैसला देना था. सोना देवी ने पंचायत में बालेंद्र से अपने रिश्ते की बात स्वीकार कर उसके साथ रहने की इच्छा प्रकट की. पंचायत ने उसके बच्चों की राय जानी.

मंदिर पर ले जाकर विवाह कराया

सभी की रायशुमारी के बाद पंचों ने फैसला दिया. सोना देवी – बालेन्द्र को गांव के ही मंदिर के पास ले जाया गया. मंदिर में उनकी शादी करायी गयी. पूरी पंचायत इसकी गवाह बनी. दोनों को ग्रामीणों ने विदा किया.लेकिन इससे पहले गांव के गुरुकुल पीजी कॉलेज के प्रबंधक जयप्रकाश शाही ने विवाहित जोड़ों को मौके पर ही कालेज में नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र दे दिया. गुरुकुल संस्थान समूह के आवासीय परिसर में दोनों को आवास देने की घोषणा भी कर दी.

सरकारी योजना का लाभ दिलाने का वादा

प्रबंधक जयप्रकाश शाही का कहना है कि महिला बेघर थी उसे घर देना जरूरी था. दोनों के बीच 5 साल से संबंध था. एक साल से दोनो गांव छोड़कर चल रहे थे. दोनों की वापसी पर पंचायत ने शादी का फैसला लिया था. मंदिर में ग्रामीणों की मौजूदगी में दोनों की शादी करा दी गई है. इसके साथ ही अनाथ बच्चों को पिता का सहारा मिल गया. उन्होंने कहा कि अभी महिलाओं को सरकार से मिली मूलभूत सुविधाओं को भी दिलाया जाएगा.

रिपोर्ट –कुमार प्रदीप

अनुज शर्मा
अनुज शर्मा
Senior Correspondent

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel