28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री त्वरित विकास योजना से MP ने पांच मार्गों का किया शिलान्यास, साढ़े 4 करोड़ की लागत से बनेंगी सड़कें

सांसद पचौरी ने कहा कि मेरी लोकसभा अंर्तगत समाज के अंतिम छोर तक विकास कार्य पहुंचे इसके लिए वे दृढ़ संकल्पित हैं. उन्होंने कहा कि कानपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोविन्द नगर विधानसभा में 98.67 लाख की लागत से बने कार्य का शिलान्यास किया है.

कानपुर लोकसभा अंतर्गत मुख्यमंत्री त्वरित विकास योजनान्तर्गत गोविंद नगर वार्ड 9 में एक मार्ग एवं छावनी विधानसभा के वार्ड 46 एवं वार्ड 47 में 4 मुख्य मार्ग कार्यों सहित का साढ़े 4 करोड़ की लागत से कुल 5 मुख्य मार्ग कार्यों का सांसद सत्यदेव पचौरी ने शिलान्यास किया. शिलान्यास के बाद क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुए सांसद पचौरी ने कहा कि मुख्यमंत्री त्वरित विकास योजना के तहत राज्य सरकार की मंशा है कि विकास के अभाव में वे सभी उपेक्षित क्षेत्रों में अच्छी सड़कें एवं सुविधाएं दी जाएं. ताकि उन उपेक्षित शहरी क्षेत्रों में भी जनमानस के साथ बेहतर कनेक्टिविटी बन सके.

सांसद पचौरी ने क्या कहा

सांसद पचौरी ने कहा कि मेरी लोकसभा अंर्तगत समाज के अंतिम छोर तक विकास कार्य पहुंचे इसके लिए वे दृढ़ संकल्पित हैं. उन्होंने कहा कि कानपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोविन्द नगर विधानसभा में मुख्यमंत्री त्वरित आर्थिक विकास योजनान्तर्गत 98.67 लाख की लागत से गुजैनी गांव नहर पुल से शक्ति धाम नवदुर्गा मंदिर के निकट से पाण्डु नदी पुल तक मार्ग का निर्माण रोड कार्य का शिलान्यास किया है. इस क्षेत्र की रोड कच्ची वा ऊबड़ खाबड़ थी. जिसके बन जाने से बर्रा 8 तात्या टोपे नगर रविदास पुरम गुजैनी गांव एवं गुजैनी कालोनी तथा रतनलाल नगर के साथ ही आसपास कि फैक्ट्रियों में कार्यरत इस राह से गुजरने वाले कर्मचारियों के लिए सुगम राह बन सकेगी.

इसके साथ ही सांसद पचौरी ने श्यामनगर बाईपास स्थित भगवती गेस्ट हॉउस में कानपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत छावनी विधानसभा में मुख्यमंत्री त्वरित आर्थिक विकास योजनान्तर्गत 363.42 लाख की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया. साथ ही उन्होंने बताया कि वार्ड 74 श्याम नगर, वार्ड 46 ,47 के अमृत पुरम राम पुरम न्यू आजाद नगर , सतबरी रोड कोयला नगर स्वर्ण जयंती बिहार, भवानी नगर केडीए कालोनी सहित सम्पूर्ण यशोदा नगर आदि क्षेत्र कि लाखो की आबादी को इससे सुगम राह मिलेगी.

Also Read: बार चुनाव में हुआ घमासान, एल्डर्स कमेटी ने की कानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष – महामंत्री की सदस्यता निलंबित
इन मुख्य मार्गों का हुआ शिलान्यास

  • 98.67 लाख की लागत से गुजैनी गांव नहर पुल से शक्ति धाम नवदुर्गा मंदिर के निकट से पाण्डु नदी पुल तक मार्ग का निर्माण रोड कार्य का शिलान्यास.

  • 363.42 लाख की लागत से श्याम नगर में 4 विकास मार्ग कार्यों का शिलान्यास किया.

  • 86.92 लाख की लागत से वार्ड – 46 में आनंद गुप्ता जनरल स्टोर से शारदा विद्या निकेतन होते हुए नेशनल हाईवे बाईपास तक मार्ग का निर्माण.

  • 99.77 लाख की लागत से वार्ड – 46 में राधापुरम कोयलानगर में चरण सिंह के मकान से पाल दूध डेरी तक मार्ग का निर्माण कार्य.

  • 76.96 लाख की लागत से वार्ड – 46 में हीरानगर न्यू आजाद नगर की आन्तरिक गलियों का निर्माण कार्य.

  • 99.77 लाख की लागत से वार्ड – 47 में रामपुर गेट से महामाया मंदिर होते हुए संदीप पैलेस तक मार्ग का निर्माण कार्य.

रिपोर्टः आयुष तिवारी, कानपुर

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel