28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bareilly News: नगर निगम के सफाई कर्मियों ने दी आंदोलन की चेतावनी, गर्म वर्दी न मिलने से सता रही सुबह की सर्दी

बरेली नगर निगम के सफाई कर्मियों ने गर्म वर्दी न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. गर्म वर्दी न मिलने से बढ़ती ठंड में उनका सुबह काम करना मुश्किल हो रहा है.

Bareilly News: नगर निगम के सफाई कर्मियों ने गर्म वर्दी न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. कारण यह है कि सर्दी काफी बढ़ चुकी है, लेकिन नगर निगम के करीब 1900 सफाई कर्मचारियों को अब तक गर्म वर्दी नहीं मिली है. ऐसे में सुबह की कड़ी ठंड में उनका काम करना दूभर हो रहा है. ऐसे में तमाम उम्रदराज सफाई कर्मचारियों की तबीयत खराब होने की भी संभावना बनी हुई है, लेकिन नगर निगम के अधिकारियों की ओर से अब तक इन सफाई कर्मचारियों को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया गया है. इसे लेकर सफाई कर्मियों ने मोर्चा खोलते हुए तय किया है कि सोमवार को पहले दोपहर 12 बजे अपर नगर आयुक्त से वार्ता की जाएगी, उसके बाद आंदोलन की रणनीति तैयार होगी.

ठंड का आगाज हो चुका है. धीरे-धीरे दिसंबर आने वाली है और सर्दी भी लगातार बढ़नी शुरू हो गई है. सुबह खासी ठंड पड़ रही है. ऐसे में शहर के 80 वार्डों में तैनात सफाई कर्मचारियों को सुबह के समय काम करने में इसलिए दिक्कत आ रही हैं, क्योंकि उन्हें अब तक बचाव के लिए नगर निगम प्रशासन की ओर से वर्दी तक उपलब्ध नहीं कराई गई है.

इसे लेकर उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संघ के महानगर अध्यक्ष राजेश कुमार का कहना है कि सफाई नायक और कर्मचारियों में तमाम ऐसे भी लोग हैं, जिनकी उम्र 50 साल से ऊपर हो गई है. इसमें महिला कर्मचारियों की भी अच्छी खासी संख्या है. गर्म वर्दी न मिलने से अत्यधिक सर्दी में उनका स्वास्थ्य खराब होने का खतरा बना हुआ है, लेकिन नगर निगम के अधिकारियों की ओर से अब तक कोई ध्यान न दिए जाने से कर्मचारियों को गर्म वर्दी जल्द मिलने की संभावना भी नहीं दिखाई दे रही है.

उन्होंने बताया कि सफाई मजदूर संघ सफाई कर्मचारी एवं सफाई नायकों की समस्याओं को लेकर सोमवार को दोपहर 12 बजे अपर नगर आयुक्त से मिलकर कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में एक ज्ञापन सौंपेगा. इसमें गर्म वर्दी न मिलने के साथ ही बोनस और फंड के पेमेंट न होने की बात भी रखी जाएगी. जिला अध्यक्ष विजय कुमार मन्नू , सुरेश शिंदे जिला उपाध्यक्ष, राजेंद्र कुमार समदर्शी जिला महासचिव आदि ने सफाई कर्मचारियों के सहयोग की बात कही है.

(रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद, बरेली)

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel