23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AMU में M.voc कोर्स हुआ बंद तो स्टूडेंट्स का फूटा गुस्सा, भारी बारिश के बीच धरने पर बैठे छात्र-छात्राएं

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्किल इंडिया का हिस्सा रहा M. voc कोर्स बंद होने को है.मगर, छात्र- छात्राएं भारी बारिश के बीच इस कोर्स को फिर से चलाने और एडमिशन किए जाने को लेकर मांग कर रहे हैं.

Aligarh : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में M. voc के छात्र अपनी मांगों को लेकर शनिवार को बाबे सैयद गेट को बंद कर धरने पर बैठ गए हैं. भारी बारिश के बीच छात्राएं M. voc कोर्स को चलाने और एडमिशन किए जाने की मांग कर रही हैं. छात्र-छात्राओं का कहना है कि फंड नहीं होने के चलते M. voc का कोर्स बंद किया जा रहा है. जबकि यह कोर्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्किल इंडिया का हिस्सा है.

एएमयू प्रशासन फंड के अभाव में इस कोर्स को बंद करने जा रहा है. छात्रों का कहना है कि कोर्स को बंद किए जाने की गाइडलाइन पहले नहीं निकाली गई. M. voc का एंट्रेंस एग्जाम लेने के बाद बिना रिज़ल्ट घोषित किये कोर्स को बंद करने की कवायद की जा रही है. जिससे छात्रों में भारी रोष है.

स्किल इंडिया प्रोग्राम के तहत शुरु किया गया था कोर्स

AMU छात्र की मांग है कि कोर्स को बंद नहीं किया जाए. यह कोर्से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रपोज किया था. वहीं, अब कोर्स बंद किए जाने को लेकर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है, क्योंकि एंट्रेंस एग्जाम के बाद भी एडमिशन लिस्ट नहीं निकाली गई है और नाराज छात्र बारिश में ही बाबे सय्यद गेट को बंद कर धरने पर बैठ गये है. वही, एएमयू प्रशासनिक अधिकारी भी बाबे सैयद गेट पर पहुंचे और छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र विश्वविद्यालय मार्ग और बाबे सयैद गेट को बंद कर धरने पर डटे हुए हैं.

2014 में एएमयू में कम्युनिटी कॉलेज की स्थापना की गई थी . जिसमें भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए स्किल इंडिया प्रोजेक्ट के तहत यहां कई कोर्स चलाए गए थे. यहां बैचलर ऑफ वोकेशनल (B. Voc) और मास्टर ऑफ वोकेशनल (M. voc ) के 400 से ज्यादा छात्र नामांकित हैं. जिसके चलते यहां के कोर्स की मार्केट में डिमांड है.

छात्रों के विरोध के बाद जांच कमेटी बैठाई

प्रदर्शनकारी छात्रों के धरने पर बैठने के बाद एएमयू रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान ने छह सदस्य कमेटी गठित की है, जो कम्युनिटी कॉलेज में छात्रों की समस्या की जांच करेगी. छात्रों का कहना है कि M.voc कोर्स की फीस 25 हज़ार रुपये है. वही इस कोर्स को सेल्फ फाइनेंस में तब्दील किया जा रहा है. जहां कोर्स की फीस करीब एक लाख रुपये सालाना रखी जा रही है.

कोर्स को सेल्फ फाइनेंस करने की है तैयारी

छात्र मुस्तफा अब्बास ने बताया कि बैचलर ऑफ वोकेशनल पूरा करने के बाद M.voc की प्रवेश परीक्षा दी थी. पहले से कोई गाइडलाइन नहीं निकाली गई थी कि कोर्स सेल्फ फाइनेंस किया जाएगा. अब कहा जा रहा है कि यह कोर्स सेल्फ फाइनेंस किया जा रहा है. इसकी फीस एक लाख रुपये तक ली जाएगी. इसे हमारा परिवार अफोर्ड नहीं कर सकता.

प्रवेश परीक्षा लेने के बाद नहीं निकाला रिजल्ट

छात्रा आशिया ने बताया कि M.voc का एंट्रेंस दिया है. जिसके बाद न तो रिजल्ट निकाला जा रहा है न ही एडमिशन दिया जा रहा है. एएमयू प्रशासन कह रहा है कि उसके पास कोर्स चलाने के लिए फंड नहीं है. छात्रा ने बताया कि कि 2014 की गाइड लाइन के अनुसार हमने एडमिसन फॉर्म भरा था और प्रवेश परीक्षा दी थी और अब हमारा हक है कि हमें एडमिशन दिया जाए. अगर यूनिवर्सिटी के पास फंड नहीं थे तो इन्हें गाइडलाइन निकालकर सेल्फ फाइनेंस कोर्स बनाते.

छात्रा ने कहा कि हम लोग मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं. इतनी मोटी फीस हम कहां से देंगे. वहीं, रजिस्ट्रार और कुलपति को प्रार्थना पत्र दिया है. एएमयू के मुख्य परीक्षा नियंत्रक से बात की तो उन्होंने सीधे कहा कि जब तक फंड नहीं आएगा. एडमिशन नहीं ले सकते. वहीं छात्र अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं और बारिश के बीच मांगों को लेकर धरने पर बैठे है.

रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel