26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर निकाय चुनाव के लिए अलीगढ़ में 20 पिंक पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे, केवल महिलाएं रहेंगी यहां तैनात

अलीगढ़ में नगर निकाय चुनाव में महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने के लिए 20 पिंक बूथ बनाए गए हैं. 17 नगर पंचायत और नगर पालिका में पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जबकि अलीगढ़ नगर निगम चुनाव में 3 पिंक बूथ बनाए गए हैं.

Aligarh : यूपी के अलीगढ़ में नगर निकाय चुनाव में महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने के लिए 20 पिंक बूथ बनाए गए हैं. 17 नगर पंचायत और नगर पालिका में पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जबकि अलीगढ़ नगर निगम चुनाव में 3 पिंक बूथ बनाए गए हैं. पिंक बूथ पर तैनात मतदान कार्मिकों को मंगलवार को विकास भवन सभागार में प्रशिक्षण दिया गया. पिंक बूथ में महिलाओं को ज्यादा सुविधा मिलेगी. यहां सभी पोलिंग पार्टियां महिलाएं ही होंगी और सुरक्षा में तैनात कर्मी भी महिलाएं ही होंगी.

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राणा ने बताया कि पिंक बूथ का मकसद मतदान में महिलाओं की सहभागिता बढ़ाना है. पोलिंग पार्टियों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. अगर किसी महिला के छोटे बच्चे हैं तो उन्हें क्रच फैसिलिटी उपलब्ध कराई जाएगी. वही, किसी महिला के नवजात शिशु है तो उसे स्तनपान की व्यवस्था का भी इंतजाम रहेगा. ताकि महिलाओं को कोई भी समस्या न रहे.

पिंक मतदान बूथ में सब कुछ दिखेगा पिंक

पिंक बूथ विशेषकर महिलाओं के लिए तैयार किया जाता है. जहां महिलाएं वोट डाल सकती हैं. पिंक बूथ पर आपको सब कुछ पिंक कलर में ही दिखाई देगा. पिंक गुब्बारों से बूथ सजाया जाता है. पिंक पर्दे भी लगाए जाते हैं. वहीं पिंक बूथ पर पीने के पानी और लाइट सभी सुविधाओं से सुसज्जित होगा. यहां पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी सभी गुलाबी साड़ी में नजर आएंगी.

वहीं वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए शहरी क्षेत्र के नगर निकायों में स्वीप के अंतर्गत गतिविधियां कराई गई हैं. जिसके तहत लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. लोगों को मोटिवेट किया जा रहा है ताकि भारी संख्या में लोग अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग कर सकें.

मतदान ड्यूटी नहीं करने पर होगी एफआईआर

मतदान कार्मिकों के चुनाव ड्यूटी नहीं करने पर सीडीओ आकांक्षा राना ने बताया कि अभी कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि अभी हम यही चाह रहे हैं कि मैक्सिमम लोग मतदान ड्यूटी को स्वेच्छा से ज्वाइन करें. अपने बूथ पर ड्यूटी पर जाएं. वहीं उन्होंने बताया कि जब अंतिम में पोलिंग पार्टी रवाना होगी. मतदान कार्मिकों का विश्लेषण करने के बाद जो ड्यूटी आदेश प्राप्त करने के बावजूद भी ड्यूटी नहीं करते हैं. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel