24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलीगढ़ में जामा मस्जिद के बाहर सड़क पर अदा की गई नमाज, एसएसपी ने कहा- पहले के मुकाबले इस बार अपील का असर

अलीगढ़ में जामा मस्जिद के बाहर सड़क पर अदा नमाज की गई. एसएसपी ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल है और त्योहार में सुरक्षा और व्यवस्था दो ही बातें होती हैं. जो जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा दी जाती है.

अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सरकार के आदेशों और अपीलों के बावजूद सड़क पर नमाज अदा की गई. हालांकि, इस दौरान मस्जिद से नमाजियों से अपील की गई कि वह अपने इलाके की मस्जिद में ही नमाज अदा करें. लेकिन, अलीगढ़ के जामा मस्जिद के बाहर लोगों ने खुले में सड़क पर नमाज अदा की. इस मामले में एसएसपी कला निधि नैथानी ने कहा कि व्यवस्थाएं अच्छी दी गई है. उन्होंने कहा कि मुख्य मस्जिद की नमाज सकुशल संपन्न कराई गई है, अन्य क्षेत्रों में और ग्रामीण क्षेत्रों में जुमे की नमाज का बढ़िया बंदोबस्त रखा गया. उन्होंने कहा कि जुम्मे की नवाज जिले में सकुशल संपन्न हो चुकी है और आने वाले ईद पर पर फोकस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुरक्षित वातावरण में जुमे की नमाज संपन्न हुई है.

जामा मस्जिद के बाहर सड़क पर अदा की गई नमाज

वहीं सरकार के निर्देश के अनुसार सड़क पर नमाज नहीं पढ़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले के मुकाबले इस बार अपीलों का असर रहा है. बेहतर व्यवस्थाएं रही है. ऊपरकोट जामा मस्जिद पर पीएसी और आरएएफ के जवान रहते हैं. यहां गाड़ियों का कोई मूवमेंट नहीं होता है. कुछ लोग आ जाते हैं. उनको अपील कर मस्जिद के अंदर किया जाता है. लेकिन, पिछले वर्षों के मुकाबले इस बार बेहतर व्यवस्था रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार व्यवस्थाएं की गई और आगे भी जारी रहेगा. एसएसपी ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल है और त्योहार में सुरक्षा और व्यवस्था दो ही बातें होती हैं. जो जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा दी जाती है. उन्होंने कहा कि हमेशा की तरह हर साल बेहतर सुरक्षा दे रहे हैं.

Also Read: नगर निगम प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटन शुरू, सुरक्षा के लिए आगरा को 41 जोन और 128 सेक्टर में बांटा गया
एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

एसएसपी ने बताया कि मस्जिद से अपील कराई गई थी कि ईद के दिन अपने-अपने क्षेत्रों की मस्जिदों में नमाज अदा करें. कहीं पर भी कोई गैर परंपरागत कार्य न करें, जो भी करें परंपरा अनुसार करें. उन्होंने कहा कि परंपरागत तौर पर ही व्यवस्थाएं की जा रही है. इस दौरान एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा अलविदा की नमाज के मद्देनजर जामा मस्जिद ऊपरकोट और शाहजमाल ईदगाह व क्षेत्रीय मस्जिदों का दौराकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. सुरक्षा के संबंध में लोगों से बातचीत की गई और गड़बड़ी होने पर पुलिस को सूचना देने की अपील की. जुमे की नमाज के दौरान मस्जिदों में शांति व्यवस्था को लेकर भ्रमण किया. इस दौरान ईद के पर्व को शांति पूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई. नमाज के दौरान यदि कही कोई गड़बड़ी की सूचना हो तो तत्काल पुलिस को बताएं. जिससे किसी प्रकार का धार्मिक उन्माद न फैल सके.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel