22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नरगिस फाखरी ने माना उदय चोपड़ा को किया था डेट, लेकिन इस बात का आज भी है अफसोस

बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) ने पिछले कुछ समय से इंडस्ट्री से दूरी बना ली है. अब एक्ट्रेस ने अपने ब्रेकअप के सालों बाद आखिरकार मान लिया कि उन्होंने अभिनेता और निर्माता उदय चोपड़ा (Uday Chopra) को डेट किया था.

बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) ने पिछले कुछ समय से इंडस्ट्री से दूरी बना ली है. अब एक्ट्रेस ने अपने ब्रेकअप के सालों बाद आखिरकार मान लिया कि उन्होंने अभिनेता और निर्माता उदय चोपड़ा (Uday Chopra) को डेट किया था. लेटेस्ट इंटरव्यू में नरगिस ने कहा कि उन्हें मीडिया और उनके फैंस से अपने रिश्ते को छिपाने के लिए कहा गया था.

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये खास इंटरव्यू में नरगिस फाखरी ने कहा, “उदय और मैंने 5 साल तक एकदूसरे को डेट किया और वह भारत में मिले सबसे खूबसूरत इंसान थे. मैंने प्रेस से ऐसा कभी नहीं कहा क्योंकि लोगों ने मुझे अपने रिश्ते को छुपाकर रखने के लिए कहा था.”

उन्होंने आगे कहा, “लेकिन मुझे इसका अफसोस है क्योंकि मुझे पहाड़ की चोटियों से चिल्लाना चाहिए था कि मैं इतने खूबसूरत आत्मा के साथ हूं. इंटरनेट और सोशल मीडिया बहुत नकली है और वहां के लोगों को पता नहीं चलेगा कि सच्चाई क्या है. अक्सर हम कुछ ऐसे लोगों की पूजा करते हैं जो बंद दरवाजों के पीछे वास्तव में बुरे होते हैं.”

बता दें कि, नरगिस और उदय की डेटिंग की खबरें साल 2014 के आसपास सामने आने लगीं थी लेकिन दोनों ने हर बार इससे इनकार ही किया. मिड डे के साथ एक इंटरव्यू में नरगिस ने यहां तक​कहा था कि, “मैं खुद से दोहरा रही हूं: उदय और मैं एकदूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं. लेकिन वह हमेशा मेरी जिंदगी का हिस्सा रहेगा. भारत में मेरे बहुत कम दोस्त हैं और मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि वह उनमें से एक है.

Also Read: Anupamaa की ‘किंजल’ ने फ्लोरल ड्रेस में कराया ग्लैमरस फोटोशूट, उदयपुर की तसवीरें आई सामने

ब्रेकअप के तुरंत बाद नरगिस न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो गईं थी. इसके बाद ऐसे कयास लगाये जाने लगे कि दिल टूटने की वजह से उन्होंने देश छोड़ दिया है, लेकिन उनके प्रवक्ता ने साफ कहा कि यह उनकी हेल्थ से जुड़ा मामला था. रिपोर्ट्स की मानें तो नरगिस फाखरी ने जस्टिन सैंटोस को डेट किया था. हालांकि दोनों का ब्रेकअप हो चुका है.

गौरतलब है कि, 2011 की फिल्म रॉकस्टार के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने वाली नरगिस को मद्रास कैफे, मैं तेरा हीरो, अजहर और हाउसफुल 3 के लिए जाना जाता है. उदय ने अपने भाई आदित्य चोपड़ा की मोहब्बतें के साथ अपनी शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने अभिषेक बच्चन के साथ धूम सीरीज की फिल्मों में अभिनय किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel