23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Navratri Maa Kushmanda Puja Vidhi: नवरात्रि के चौथे दिन आज इस प्रकार से करें मां कूष्मांडा की पूजा

Navratri Maa Kushmanda Puja Vidhi: आज 29 सितंबर 2022 को नवरात्रि का चौथा दिन है. इस दिन माता कूष्मांडा की पूजा अर्चना की जाती है. माता कूष्मांडा मुख्य रूप से आठ भुजाओं वाली देवी है. आइए जानते हैं मां कूष्मांडा की पूजा विधि और के बारे में..

Navratri Maa Kushmanda Puja Vidhi: आज 29 सितंबर 2022 को शारदीय नवरात्रि का चौथा दिन है. कूष्माण्डा माता की पूजा नवरात्रि के चौथे दिन होती है.देवी दुर्गा के सभी स्वरूपों में मां कूष्मांडा का स्वरूप बहुत ही तेजस्वी है.मां कूष्मांडा सूर्य के समान तेज वाली हैं.जगत जननी मां जगदंबे के चौथे स्वरूप का नाम कूष्मांडा है.अपनी मंद हंसी द्वारा संपूर्ण कूष्मांडा को उत्पन्न करने के कारण इन्हें कूष्मांडा देवी के नाम से अभिहित किया गया है. आइए जानते हैं मां कूष्मांडा की पूजा विधि और के बारे में..

माता कूष्मांडा का स्वरुप

सूर्य को भी अपने नियंत्रण में रखने वाली माता कूष्मांडा मुख्य रूप से आठ भुजाओं वाली देवी है.देवी मां के मुख पर सूर्य सी तेज है और उनेक विभिन्न हाथों में कमंडल, बाण, धनुष, कमल का फूल, अमृत कलश, गदा, माला और चक्र है.कहते हैं की सूर्य देव को अपने नियंत्रण में रखने की वजह से ही ये संसार इतना प्रकाशमय है.ऐसी मान्यता है कि, माता के इस स्वरुप की वजह से ही सूर्य देव को भी ऊर्जा मिलती है.

माता कूष्मांडा के पूजा का महत्व

ऐसी मान्यता है कि, नवरात्रि के चौथे दिन देवी माँ के इस रूप की पूजा करने से व्यक्ति को सभी रोगों से मुक्ति मिलती है. माता कूष्मांडा की विधिवत पूजा अर्चना करने से आयु, बुद्धि और यश में वृद्धि होती है.इसके साथ ही साथ व्यक्ति के जीवन में चल रहे सभी दुखों से भी उन्हें मुक्ति मिलती है.माँ अपने भक्तों के सभी दुखों का नाश कर उनके जीवन में खुशियों का संचार करती हैं. विभिन्न प्रकार की सिद्धियां प्राप्त करने के लिए लोग आज के दिन देवी कुष्मांडा की पूजा अर्चना करते हैं.

आज इस प्रकार से करें मां कूष्मांडा की पूजा

  • आज नवरात्रि के चौथे दिन माता कूष्मांडा की पूजा अर्चना के लिए सुबह सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान करने के बाद साफ कपड़े पहने.

  • इसके बाद पूजा स्थल की साफ सफाई करें और एक चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाकर माँ की प्रतिमा स्थापित करें.

  • आज देवी माँ की पूजा के लिए मुख्य रूप से हरे रंग के आसन का प्रयोग करना शुभ फलदायी माना जाता है.

  • अब सबसे पहले देवी को लाल रंग की चुनड़ी ओढ़ाएं, इसके बाद कुमकुम, हल्दी, चंदन, रोली, दूर्वा और बेलपत्र का इस्तेमाल करते हुए माँ की पूजा करें.

  • अब माँ के प्रमुख मंत्र “सुरासम्पूर्णकलशं रूधिराप्लुतमेव च. दधाना हस्तपद्माभ्यां कूष्माण्डा शुभदास्तु “ का जाप करते हुए सच्चे मन से देवी माँ से प्रार्थना करें.

  • माता कूष्मांडा की पूजा के बाद विशेष रूप से भगवान शिव और देवी लक्ष्मी की पूजा अर्चना भी विशेष रूप से करें.

  • देवी माँ को प्रसाद के रूप में फलों का भोग लगाएं.

मंत्र

ॐ देवी कूष्माण्डायै नमः॥

प्रार्थना मंत्र

सुरासम्पूर्ण कलशं रुधिराप्लुतमेव च।
दधाना हस्तपद्माभ्यां कूष्माण्डा शुभदास्तु मे॥

स्तुति

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ कूष्माण्डा रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

ध्यान मंत्र

वन्दे वाञ्छित कामार्थे चन्द्रार्धकृतशेखराम्।
सिंहरूढ़ा अष्टभुजा कूष्माण्डा यशस्विनीम्॥
भास्वर भानु निभाम् अनाहत स्थिताम् चतुर्थ दुर्गा त्रिनेत्राम्।
कमण्डलु, चाप, बाण, पद्म, सुधाकलश, चक्र, गदा, जपवटीधराम्॥
पटाम्बर परिधानां कमनीयां मृदुहास्या नानालङ्कार भूषिताम्।
मञ्जीर, हार, केयूर, किङ्किणि, रत्नकुण्डल, मण्डिताम्॥
प्रफुल्ल वदनांचारू चिबुकां कान्त कपोलाम् तुगम् कुचाम्।
कोमलाङ्गी स्मेरमुखी श्रीकंटि निम्ननाभि नितम्बनीम्॥

स्त्रोत

दुर्गतिनाशिनी त्वंहि दरिद्रादि विनाशनीम्।
जयंदा धनदा कूष्माण्डे प्रणमाम्यहम्॥
जगतमाता जगतकत्री जगदाधार रूपणीम्।
चराचरेश्वरी कूष्माण्डे प्रणमाम्यहम्॥
त्रैलोक्यसुन्दरी त्वंहि दुःख शोक निवारिणीम्।
परमानन्दमयी, कूष्माण्डे प्रणमाम्यहम्॥

कवच मंत्र

हंसरै में शिर पातु कूष्माण्डे भवनाशिनीम्।
हसलकरीं नेत्रेच, हसरौश्च ललाटकम्॥
कौमारी पातु सर्वगात्रे, वाराही उत्तरे तथा,
पूर्वे पातु वैष्णवी इन्द्राणी दक्षिणे मम।
दिग्विदिक्षु सर्वत्रेव कूं बीजम् सर्वदावतु॥

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel