23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Naxal News: झारखंड में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 5 आईईडी बम बरामद

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया व अश्विन अपने दस्ते के साथ कोल्हान क्षेत्र में भ्रमणशील हैं. इसलिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

चाईबासा, सुनील सिन्हा. पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस, कोबरा बटालियन व सुरक्षा बलों ने नक्सल प्रभावित टोंटो प्रखंड के तुंबाहाका के जंगल व पहाड़ी क्षेत्र और गोइलकेरा थाना क्षेत्र के छोटा कुईडा-मारादिरी मार्ग पर नक्सलियों द्वारा पुलिस व सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिये लगाये गये आईईडी बम बरामद कर नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है. इनमें 20, 12 व 6 केजी के एक- एक व 5 केजी के दो बम के अलावा बैट्री और तार भी शामिल हैं. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि बरामद विस्फोटकों को बम निरोधक दस्ता द्वारा मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है. आपको बता दें कि पांच माह में कुल 135 आईईडी बरामद किये जा चुके हैं.

नक्सलियों के खिलाफ लगातार चल रहा अभियान

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया व अश्विन अपने दस्ते के साथ कोल्हान क्षेत्र में भ्रमणशील हैं. लिहाजा सूचना के आधार पर 11 जनवरी से जिला पुलिस, पुलिस, कोबरा 209, 203, 205 बटालियन व झारखंड जगुआर के अलावा सीआरपीएफ 60, 197, 157, 174, 193, 07 व 26 बटालियन की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

Also Read: झारखंड: मदर हैचरी में नकाबपोश अपराधियों का तांडव, बंधक बनाकर सोने की चेन समेत 14 लाख रुपये की लूट

48 घंटे में 48 किलो के पांच आईईडी बम बरामद

27 मई से टोंटो थानांतर्गत तुम्बाहाका एवं अंजदबेड़ा गांव के सीमावर्त्ती क्षेत्र व गोईलकेरा थानांतर्गत कुईड़ा एवं मारादिरी गांव के सीमावर्त्ती क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है. अभियान के क्रम में ही सोमवार को टोंटो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका के आस-पास जंगली व पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को टारगेट करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये चार आईआईडी बम बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. गोईलकेरा थानांतर्गत छोटा कुईड़ा से मारादिरी जाने वाले रास्ते में भी एक प्रेशर आईईडी बम लगाया गया था, जिसे सुरक्षा बलों के द्वारा बरामद किया गया है एवं बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता की सहायता से नष्ट किया गया है. उन्होंने बताया कि अभी नक्सलियों के खिलाफ पुलिस व सुरक्षाबलों का अभियान जारी है.

Also Read: Naxal News: उग्रवादियों के खिलाफ झारखंड पुलिस को मिली कामयाबी, हथियार के साथ 6 टीएसपीसी उग्रवादी हुए अरेस्ट

9 ग्रामीणों की जा चुकी है जान, कई हो चुके हैं घायल

गौरतलब है नक्सलियों ने पुलिस व सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए टोंटो व गोइलकेरा के समीवार्ती क्षेत्रों के विभिन्न जंगलों में सैकड़ों आईईडी बम लगा रखा है. इसकी चपेट में आने के कारण दर्जनभर से ज्यादा जवान घायल हो चुके हैं. नौ ग्रामीणों की मौत भी हो चुकी है. इतना ही नहीं, करीब 10 ग्रामीण आईईडी प्रेशर बम की वजह से घायल भी हुये हैं. इसके अलावा मवेशियों को भी नुकसान हुआ है. नक्सलियों द्वारा बिछाये गये आईईडी बम की तलाश की जा रही है. पांच माह में कुल 135 आईईडी बरामद किये जा चुके हैं.

Also Read: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना: झारखंड के 8.66 लाख किसानों को नहीं मिल पाएगी 14वीं किस्त की राशि

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel