23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

17 साल जेल में रहने के बाद भी नक्सली जयराम हेस्सा था जंगल में बम प्लांट करने की फिराक में, पुलिस ने ऐसे दबोचा

जगन्नाथपुर एसडीपीओ इकुड़ डुंगडुंग ने जानकारी देते हुये बताया कि आरोपी जयराम हेस्सा पूर्व में भी नक्सली मामले में जेल जा चुका है. उन्होंने कहा कि टोंटो पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी जयराम अपने एक सहयोगी के साथ पुलिस को क्षति पहुंचाने के लिये जंगल व पहाड़ में बम लगाने की योजना बना रहा है.

झींकपानी(पश्चिमी सिंहभूम), सुनील सिन्हा : टोंटो थाना की पुलिस ने नक्सली गतिविधियों में शामिल केंजरा टोला मुंडासाई निवासी जयराम हेस्सा (56 वर्ष) व उसके सहयोगी (नाबालिग) को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी के घर से जिलेटिन, तार, डेटोनेटर आदि बरामद किया गया है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है, जबकि सहयोगी नाबालिग को रिमांड होम चाईबासा भेज दिया है. जगन्नाथपुर एसडीपीओ इकुड़ डुंगडुंग ने जानकारी देते हुये बताया कि आरोपी जयराम हेस्सा पूर्व में भी नक्सली मामले में जेल जा चुका है. उन्होंने कहा कि टोंटो पुलिस को रविवार को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी जयराम अपने एक सहयोगी के साथ पुलिस को क्षति पहुंचाने के लिये जंगल व पहाड़ में बम लगाने की योजना बना रहा है.

छापामार दल ने की कार्रवाई

सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिये पुलिस ने छापामारी दल का गठन किया. छापामारी दल में टोंटो थाना प्रभारी सागेन मुर्मू, पुअनि उपेन्द्र कुमार, अनुसंधानकर्ता पुअनि रवि नारायण झा, सअनि प्रशांत मुर्मू व जिला सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. छापामारी दल ने आरोपी व उसके सहयोगी को आरोपी के घर से गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: झारखंड: नक्सलियों की साजिश एक बार फिर नाकाम, 5-5 किलो के दो आईईडी बम बरामद, अब तक मिले 167 आईईडी बम

घर की तलाशी में मिला डेटोनेटर व जिलेटिन

आरोपी के घर की तलाशी लेने पर जिलेटिन 5 पीस, लगभग 5 मीटर लंबा हरा-पीला तार, लगभग 8 मीटर लंबा पाइप, जिसके एक सिरे में लाल रंग का फ्यूज के साथ दूसरे सिरे से डेटोनेटर लगा हुआ व प्लास्टिक के अंदर कार्बन से लपेटा हुआ एक बंडल, जिसमें 3 मीटर लंबा सफेद रंग का पतला तार से डेटोनेटर लगा हुआ 35 पीस बरामद किया गया. इस संबंध में टोंटो थाना में कांड संख्या 27/2023 दिनांक 04/06/2023 को आरोपी जयराम हेस्सा व उसके सहयोगी के विरुद्ध धारा 4/5 विस्फोट पदार्थ अधिनियम व 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Also Read: विधायक सरयू राय ने दिया बिरसानगर के लोगों को बिजली देने का प्रस्ताव, बागुननगर में जुस्को से जल्द मिलेगी बिजली

साढ़े 17 वर्ष जेल काटकर गांव लौटा था जयराम

गौरतलब है कि आरोपी जयराम हेस्सा वर्ष 2005 में नक्सली मामले के साथ हत्या के आरोप में जेल जा चुका है. उसे न्यायालय से बीस वर्ष की सजा हुई थी. जेल में लगभग 17 वर्ष 6 माह की सजा काटकर वह 5 माह पूर्व जेल से बाहर निकला था. जेल से बाहर आने के बाद वह फिर से नक्सली गतिविधियों में शामिल हो गया था. केंजरा के जगदा क्षेत्र में वह नक्सली गतिविधियों में लिप्त था.

Also Read: World No Tobacco Day 2023: बच्चों को बचाइए! झारखंड में बेटों से 2.9 फीसदी अधिक बेटियां कर रहीं तंबाकू का सेवन

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel