28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड: टीएसपीसी का एरिया कमांडर समेत दो नक्सली अरेस्ट, अमेरिकन पिस्टल व देसी हथियार बरामद

चतरा एसपी राकेश रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जंगल में टीएसपीसी के आठ-दस की संख्या में हथियार बंद उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हैं. सूचना के आलोक में डीएसपी मुख्यालय केदारनाथ राम के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. इसके बाद दो नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई.

चतरा, तसलीम: चतरा पुलिस ने बेतीं बरवाडीह जंगल से टीएसपीसी के एरिया कमांडर नीरज गंझू उर्फ जय मंगल व सक्रिय सदस्य धनेश्वर करमाली उर्फ ढेला उर्फ डीके को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार एरिया कमांडर व सक्रिय सदस्य पिपरवार थाना क्षेत्र के बरवाटोला बेतीं गांव के रहने वाले हैं. उग्रवादियों के पास से एक देसी कार्बाइन, 7.62 एमएम की एक अमेरिकन पिस्टल, एक देसी पिस्टल, पांच चक्र जिंदा गोली, 25 टीएसपीसी का लेटर पैड पर्चा, मोबाइल व अन्य सामान जब्त किया गया. यह जानकारी एसपी राकेश रंजन ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर दी. छापेमारी टीम में डीएसपी मुख्यालय के अलावा टंडवा थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह, पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार, सिमरिया थाना प्रभारी विवेक कुमार, पिपरवार थाना के एसआई रूपेश कुमार महतो, दिलीप कुमार बास्की, टिकवानंद भगत व कई जिला बल के जवान शामिल थे.

गुप्त सूचना पर टीम गठित कर की कार्रवाई

चतरा एसपी राकेश रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जंगल में टीएसपीसी के आठ-दस की संख्या में हथियार बंद उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हैं. सूचना के आलोक में डीएसपी मुख्यालय केदारनाथ राम के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम जब जंगल पहुंची तो दो व्यक्ति को जंगल की तरफ आते हुए देखा. पुलिस को देख दोनों जंगल की ओर भागने लगे. टीम में शामिल पदाधिकारी व जवानों ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया. अन्य सदस्य जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे.

Also Read: प्रभात खबर के प्रधान संपादक को धमकी मामले में ईडी का होटवार जेल के जेलर को समन, दो जनवरी को हों हाजिर

इनके खिलाफ दर्ज हैं मामले

गिरफ्तार उग्रवादियों ने पूछताछ में बताया कि 19 दिसंबर को लेवी वसूलने व भय उत्पन्न करने के उद्देश्य से पिपरवार थाना क्षेत्र के बिलारी में जय अंबे ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के दो कोयला लदा हाइवा को आग के हवाले किया था. गिरफ्तार एरिया कमांडर के खिलाफ बालूमाथ थाना में आर्म्स व सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज है. सक्रिय सदस्य के खिलाफ खेलारी, पिपरवार व बालूमाथ थाना में आर्म्स, सीएलए एक्ट का मामला दर्ज हैं.

Also Read: नए साल पर झारखंड के रांची, जमशेदपुर, धनबाद व देवघर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, कब हैं बारिश के आसार?

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel