22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चतरा में टीएसपीसी उग्रवादियों का तांडव, पोकलेन मशीन को किया आग के हवाले

चतरा में टीएसपीसी उग्रवादियों ने एक बार फिर तांडव मचाया हैं. हथियारबंद उग्रवादी उक्त स्थल पर पहुंचकर जमकर तांडव मचाया. पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया. साथ ही मजदूरों के साथ जमकर मारपीट की.

चतरा, मो. तसलीम : टीएसपीसी उग्रवादियों ने एक बार फिर तांडव मचाया हैं. टंडवा थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन शिवपुर-कठौतिया रेलवे लाइन के फुलवरिया स्थित 106 नंबर ब्रिज पर उग्रवादियों ने घटना का अंजाम दिया है. निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया. साथ ही मजदूरों के साथ मारपीट किया.

जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात एक दर्जन हथियारबंद उग्रवादी उक्त स्थल पर पहुंचकर जमकर तांडव मचाया. पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया. साथ ही मजदूरों के साथ जमकर मारपीट की और क्षेत्र में दहशत फैलाने के उद्देश्य से कई राउंड हवाई फायरिंग भी किया. घटना अंजाम देने के बाद टीएसपीसी सब जोनल कमेटी के नाम पर पर्चा छोड़ गया है.

पर्चा में कहा है कि सभी भ्रष्ट नेता, जमीन दलाल,कोल माफिया, डीओ होल्डर, ट्रांसपोर्टर व कंट्रक्शन कंपनी सावधान हो जाए, टीएसपीसी संगठन सूचित करती है कि क्षेत्र में चल रहे सभी कार्य संगठन से बात किए बिना चालू ना करें अन्यथा अपना मौत का जिम्मेदार खुद होंगे. वही घटना के बाद पुलिस उग्रवादियों की धरपकड़ में लग गई है. पुलिस उग्रवादियों के विरुद्ध अभियान तेज कर दी है.

Also Read: चतरा में नक्सलियों का तांडव : सड़क निर्माण में लगी दो JCB मशीन को किया आग के हवाले

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel