27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIDEO: जरूरतमंदों को मिलेगा कृत्रिम अंग, रोटरी क्लब ऑफ धनबाद ने शिविर का किया उद्घाटन

रोटरी क्लब ऑफ धनबाद की ओर से तीन दिवसीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का उद्घाटन हुआ. शिविर के पहले दिन 60 दिव्यांगजनों का चयन कर उनका माप लिया गया. इन्हें जल्द ही कृत्रिम अंग उपलब्ध करा दिये जाएंगे.

Jharkhand News: रोटरी क्लब ऑफ धनबाद की ओर से तीन दिवसीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का उद्घाटन किया. शिविर के पहले दिन 60 दिव्यांगजनों का चयन कर उनका माप लिया गया. जल्द ही उन्हें कृत्रिम अंग उपलब्ध करा दिए जाएंगे. रोटरी जेरी पॉवेल जयपुर लिंब सेंटर, रोटरी क्लब ऑफ धनबाद साउथ, इनर व्हील क्लब ऑफ धनबाद व कतरास तथा जैन समाज स्थानकवासी के संयुक्त तत्वावधान में इस शिविर का उद्घाटन रोटरी क्लब के जिलापाल रोटेरियन शिव प्रकाश बागरिया ने किया. इस मौके पर उन्होंने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि आपका ये प्रयास समाज के सबसे पिछड़े एवं जरूरतमंद वर्ग के लिए एक वरदान साबित होगा और वो भी स्वतंत्र रूप से समाज की मुख्यधारा से जुड़ पाएंगे. वहीं, रोटरी जैरी पॉवेल जयपुर लिंब सेंटर के प्रोजेक्ट चेयरमैन विकास शर्मा ने कहा कि 15 साल से रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा संचालित केंद्र दिव्यांग जनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण उपलब्ध कराती है. अब तक केंद्र द्वारा करीब पांच हजार दिव्यांगजनों को लाभन्वित किया गया है. इस शिविर को सफल बनाने में अभिषेक अग्रवाल, कनव बाली, राजेश मटालिया, राजेश परकेरिया, राजीव गोयल, राजन गंडोत्रा, राहुल व्यास, रोहित पोद्दार, संजीव बियोत्रा, हेतल परकेरिया, दीपा गोयल, कानन वोरा, मिली जैन, अनिल झा, भूपेंद्र शाह एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे.

Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work experience in print, tv and digital media

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel