25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Neeraj Chopra B’day: नीरज पर हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक की इन अभिनेत्रियों का आया दिल, ऐसे किया प्यार का इजहार

Neeraj Chopra BirthDay : टोक्यो ओलिंपिक में तिंरगा लहराने वाले नीरज चोपड़ा आज अपना 24वां जन्मदिन मना रहे हैं.

Neeraj Chopra BirthDay : टोक्यो ओलिंपिक में तिंरगा लहराने वाले नीरज चोपड़ा आज अपना 24वां जन्मदिन मना रहे हैं. नीरज चोपड़ा का जन्म आज ही के दिन 1997 में हरियाणा का पानीपत जिले में हुआ था. नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीत कर देश का सपना सच किया था. टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में गोल्ड मेडल जीतकर भारतीयों को गर्व महसूस करने का मौका देने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के चाहने वालों में बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर हॉलीवुड तक एक्ट्रेस का भी नाम आता है. कुछ अभिनेत्रियां तो नीरज चोपड़ा को अपना क्रश भी बता चुकी हैं.

जोयिता ने नीरज चोपड़ा पर कही थी बड़ी बात 

हाल ही में क्लास ऑफ 2020 की अभिनेत्री जोयिता चटर्जी नीरज चोपड़ा पर दिये अपने बयान से काफी चर्चा में रहीं. उन्होंने एक कार्यक्रम में गोल्डन ब्वॉय की चर्चा करते हुए कहा, मुझे नहीं पता था कि मैं उनके प्यार में पड़ जाऊंगी. उन्होंने कहा था कि ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद मुझे नीरज चोपड़ा के बारे में पता चला. फिर मैंने उन्हें देखना शुरू किया. मुझे पता है कि हर अभिनेता उनकी प्रशंसा कर रही हैं, कियारा आडवाणी से लेकर पड़ोस की लड़की तक.

https://www.instagram.com/p/BwaKJ_9l2co/
Also Read: नीरज चोपड़ा ने अपने बर्थडे पर फैंस को दिया खास सप्राइज, वीडियो शेयर कर कही दिल की बात
हॉलीवुड एक्ट्रेस भी हैं नीरज की फैन

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) से जब नीरज चोपड़ा के बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने कहा था कि नीरज चोपड़ा केवल नेशनल क्रश ही नहीं हैं बल्कि गोल्ड मेडल जीतने के बाद तो वर्ल्ड क्रश बन गए हैं. वहीं नीरज ने कुछ दिनों पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में नीरज अलग ही लुक में दिख रहे थें. गोल्डन ब्वॉय के नये लुक पर हॉलीवुड अभिनेत्री सामंथा स्टीफन भी फिदा हो गयी थीं.

सामंथा ने नीरज के फोटो पर खास अंदाज में कमेंट किया और अपना प्यार लुटाया था. टोक्यो ओलंपिक 2020 में जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा रिकॉर्ड 86.65 मीटर भाला फेंककर भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया. गौरतलब है कि गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा की लोकप्रियता का ग्राफ अचानक बढ़ा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel