23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीतू कपूर ने शेयर की ‘कपूर खानदान’ के होली सेलिब्रेशन की अनसीन वीडियो, राज कपूर- ऋषि सहित ये स्टार्स दिखे

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीतू कपूर ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें 'कपूर खानदान' होली सेलिब्रेट करते दिख रहा है. इस वीडियो में राज कपूर, उनकी पत्नी कृष्णा राज कपूर, शम्मी कपूर, उनकी पत्नी नीला देवी दिख रहे हैं. सबके चेहरे पर अबीर लगा हुआ है और सबके चेहरे पर खुशी नजर आ रही है.

Holi 2022: होली पर बॉलीवुड सेलेब्स फैंस को सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दे रहे है. साथ ही होली से जुड़ी तसवीरें और वीडियोज भी इंटरनेट पर पोस्ट कर रहे है. बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीतू कपूर ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें ‘कपूर खानदान’ होली सेलिब्रेट करते दिख रहा है. ये थोब्रैक वीडियो देखकर फैंस खुद को कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे है.

‘कपूर खानदान’ की होली पार्टी

राज कपूर अपने समय में बेहतरीन होली पार्टी आयोजित करने के लिए मशहूर थे. ‘कपूर खानदान’ की होली पार्टियां बेहद जबरदस्त होती थी. पार्टी में लोगों को रंग-बिरंगे पानी से भरे टब में डाल दिया जाता था, नाच-गाना होता था और ढेर सारी मस्ती होती थी. उनकी बहू नीतू कपूर ने बीते पलों को याद कर एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.

वीडियो में दिखे ये चेहरे

नीतू कपूर द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में राज कपूर, उनकी पत्नी कृष्णा राज कपूर, शम्मी कपूर, उनकी पत्नी नीला देवी दिख रहे हैं. सबके चेहरे पर अबीर लगा हुआ है और सबके चेहरे पर खुशी नजर आ रही है. नीतू व्हाइट कुर्ते में अपने बेटे रणबीर कपूर को गोद में लिए दिख रही है. ऋषि कपूर डांस करते दिख रहे है. इसपर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे है.

Also Read: Sharmaji Namkeen Trailer: ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज, एक्टर को देख फैंस हुए इमोशनल

वीडियो में राज कपूर की आवाज

वीडियो के बैकग्राउंड में राज कपूर की आवाज सुनाई दे रही है. नीतू कपूर के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, पुराने दिन. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, यादें. एक और यूजर ने लिखा, वो वक्त अब कहां. एक और यूजर ने लिखा, राज साहब के आरके स्टूडियो की होली जिंदगी भर यादगार रहेगी. एक और यूजर ने लिखा, ये वीडियो शेयर करने के लिए शुक्रिया.

आलिया के नाम नीतू कपूर का पोस्ट

हाल ही में आलिया भट्ट के 29वें जन्मदिन पर नीतू कपूर ने एक पोस्ट किया था. इस पोस्ट के जरिए आलिया को उन्होंने जन्मदिन की बधाई दी थी. आलिया की फोटो लगाकर उन्होंने लिखा था, बाहर और अंदर से सबसे खूबसूरत को हैप्पी बर्थडे. फोटो में दोनों ब्लैक आउटफिट में नजर आई. दोनों के चेहरे पर मुस्कान दिखी थी. बता दें कि रणवीर कपूर और आलिया काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel