21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Land Rover को याद दिलाने आ रही Hyundai की ये नई इलेक्ट्रिक कार, लॉस एंजिलिस ऑटो शो में हुई शोकेस

सैंटा फे हाईब्रिड इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को बनाने और बाजार में उतारने के लिए हुंडई मोटर और उसकी सहयोगी कंपनी किआ सारा खर्च कर रही हैं. हालांकि, इन दोनों कंपनियों के लिए इंटरनल कम्ब्यूशन इंजन (पेट्रोल, डीजल, सीएनजी इंजन) वाली सैंटा फे अब भी महत्वपूर्ण है.

Hyundai Santa FE Plug-in Hybrid Car : देश-दुनिया की कार निर्माता कंपनियों के लाइनअप में इलेक्ट्रिक कारों के साथ-साथ बड़ी लग्जरी हाईब्रिड एसयूवी कारें भी हैं. इन कंपनियों में से कई ऑटोमेकर्स ने तो हाईब्रिड कारों को बाजार में उतार दिया है, तो कुछ अपने उत्पादों को लॉन्च करने की तैयारी जुटी हुई हैं. दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई मोटर भी अपनी हाइब्रिड एसयूवी कार लाने की तैयारी में जुटी हुई है. कंपनी की आने वाली यह कार लैंड रोवर और 23 साल पहले लॉन्च की गई सैंटा फे की याद दिलाएगी. यह हुंडई की नई सिक्स्थ जेनरेशन की सैंटा फे की प्लग-इन हाइब्रिड कार होगी. अभी हाल के दिनों में सैंटा फे हाईब्रिड कार लॉस एंजिलिस ऑटो शो में शोकेस की गई थी.

हुंडई-किआ उठा रही सारा खर्च

मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें, तो सैंटा फे हाइब्रिड एसयूवी कार को बनाने और बाजार में उतारने के लिए हुंडई मोटर और उसकी सहयोगी कंपनी किआ सारा खर्च कर रही हैं. हालांकि, इन दोनों कंपनियों के लिए इंटरनल कम्ब्यूशन इंजन (पेट्रोल, डीजल, सीएनजी इंजन) वाली सैंटा फे अब भी महत्वपूर्ण है. सैंटा फे हाइब्रिड एसयूवी कार को बाजार में उतारने के बाद ये दोनों दक्षिण कोरियाई कंपनी किआ की सोरेंटो को अपग्रेड करने में जुट जाएंगी.

लॉन्चिंग और कीमत

बताया यह जा रहा है कि हुंडई सेंटा फे हाइब्रिड एसयूवी कार को फरवरी 2024 में लॉन्च किया जा सकता है. अब जहां तक इसकी कीमतों की बात है, तो भारत में आने के बाद एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 45.00 लाख रुपये से शुरू होकर 55.00 लाख रुपये तक जा सकती है.

पावरट्रेन

मीडिया की रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि नई हुंडई सैंटा फे हाइब्रिड एसयूवी कार के इंजन में आयोनिक 7 फेमिली के अनुकूल ऑल-इलेक्ट्रिक बनाने के लिए हाइब्रिड और प्लग-इन हाईब्रिड पावर के मिश्रण का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें हाईब्रिड पावरट्रेन इलेक्ट्रिक की मदद से नए टर्बोचार्ज्ड 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन से बना है, जो 6-स्पीड ऑटोमैटिक से जुड़ा है. यह 178बीएचपी और 265 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम हो सकता है. बताया यह भी जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी कार 9.5-सेकंड 0 से 62 मील प्रति घंटे और 118 मील प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ सकती है. हालांकि, हुंडई संयुक्त रूप से 43.8 एमपीजी के आंकड़े का दावा करती है.

Also Read: मारुति सुजुकी की नई स्विफ्ट भारत में टेस्टिंग के दौरान आई नजर, स्पाई शॉट्स डिजाइन का खुलासा

माइलेज

हालांकि, हुंडई की ओर से इसकी माइलेज के बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें प्लग-इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक यूनिट के साथ एक टर्बोचार्ज्ड 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन भी मौजूद हो सकता है, जो पुरानी सैंटा फे की 13.8 किलोवॉटा यूनिट से बड़ा होगा. उम्मीद यह भी की जा रही है कि इसकी रेंज पुरानी सैंटा फे कार की 36 मील से अधिक होगी. हालांकि इसके टॉप 0-62 मील प्रति घंटे का समय 8.8 सेकंड से बढ़ाकर 9.1 कर दिया गया है.

Also Read: AI का कमाल! मारुति Swift में लगा जेट इंजन और महिंद्रा Thar में टैंक, देखें PHOTO

डिजाइन

हुंडई की इस नई कार में लैंड रोवर रेंज की झलक देखी जा सकती है. इसके साथ ही यह काफी प्रैक्टिकल और ऑफ-रोड फ्रेंडली दिखती है. वहीं, इसके फ्रंट में एच आकर की एलईडी हेडलैंप्स देखी जा सकती हैं, जिसे हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई एक्सटर में पेश किया गया है. इसके अलावा, इसमें फ्लेयर्ड व्हील आर्च क्लैडिंग, मल्टी-स्पोक 21-इंच अलॉय व्हील, ऊंचे खंभे, मजबूत रूफ रेलिंग, प्लेन छत, सीधा टेलगेट, एच-शेप एलईडी टेल लैंप के साथ ड्यूल एग्जॉस्ट मौजूद हैं. पांचवीं जेनरेशन सैंटा एफई में लंबे व्हीलबेस के साथ इसकी सेकंड और थर्ड रो को पूरी तरह फोल्ड किया जा सकता है.

Also Read: इसरो रोबोटिक्स चैलेंज 2024 : Rover में अब लगेगा टायर वाला पहिया, छात्र तैयार करेंगे डिजाइन, पढें रिपोर्ट

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel