22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद के SNMMCH में ढाई घंटे में तीन नवजातों की मौत से सनसनी, लोगों ने अस्पताल में किया हंगामा

धनबाद एसएनएमएमसीएच में एक के बाद एक तीन नवजात की हुई मौत की खबर स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों तक पहुंच गयी. उन्होंने तत्काल जांच की जिम्मेदारी उपायुक्त वरुण रंजन को साैंपी.

धनबाद शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में सोमवार की शाम एक के बाद एक तीन नवजात की मौत से हड़कंप मच गया. मृत नवजात के परिजन गिरिडीह, दुमका व जामताड़ा के रहने वाले हैं. सोमवार की शाम लगभग 4.00 बजे गिरिडीह के नवजात की मृत्यु हो गयी. इसके एक घंटे के बाद जामताड़ा से एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजे गये बच्चे तथा इसके डेढ़ घंटे के उपरांत दुमका जिले से रेफर होकर अस्पताल के पेडियाट्रिक विभाग पहुंचे नवजात की मौत हो गयी. मौत की खबर आग की तरह तरफ फैल गयी. सूचना पर तत्काल अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार पहुंचे. इसके बाद पेडियाट्रिक विभाग के एचओडी डॉ अविनाश कुमार को बुलाया गया. प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि सभी नवजात की स्थिति पहले से ही खराब थी. इस वजह से उनकी मौत हुई है.

शिशु रोग विभाग के एचओडी से पूछताछ की गयी

एसएनएमएमसीएच में एक के बाद एक तीन नवजात की हुई मौत की खबर स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों तक पहुंच गयी. उन्होंने तत्काल जांच की जिम्मेदारी उपायुक्त वरुण रंजन को साैंपी. इसके बाद उपायुक्त ने तत्काल एडीएम लॉ एंड ऑर्डर कमलाकांत गुप्ता को भेजा. करीब दो घंटे तक एडीएम ने मामले की जांच की. इस दौरान अधीक्षक डॉ अनिल कुमार पेडियाट्रिक विभाग के एचओडी डॉ अविनाश कुमार से भी पूछताछ की गयी.

समय पर वार्मर नहीं मिलने की बात आ रही है सामने

एसएनएमएमसीएच में हुए तीन नवजात की मौत मामले में समय पर उन्हें वार्मर नहीं मिलने की बात सामने आ रही है. रविवार की दोपहर एक बजे से लेकर चार के बीच दुमका, गिरिडीह व जामताड़ा से रेफर होकर नवजात को एसएनएमएमसीएच लाया गया था. सूत्रों के अनुसार जिस वक्त नवजात को अस्पताल लाया गया, उसे दौरान अस्पताल के एनआइसीयू में एक भी वार्मर खाली नहीं था. बाद में एक वार्मर पर दो से तीन बच्चों को रखकर इलाज शुरू किया गया.

Also Read: धनबाद : गोफ में समायीं 3 महिलाओं का शव 36 घंटे बाद निकाला गया, मुआवजा और पुनर्वास की मांग को लेकर आंदोलन शुरू

डुमरी सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, अस्पताल में हंगामा

गिरिडीह जिला के डुमरी चिरईया मोड़ निवासी राजेश शर्मा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना के बाद उसके दोस्त आनन-फानन में राजेश को डुमरी से उठा कर एसएनएमएमसीएच ले आये. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके बाद मृतक के परिजनों ने राजेश को एसएनएमएमसीएच लेकर आने वाले दो युवकों की पिटाई कर दी. इसके बाद दोनों युवक वहां से फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही सरायढेला पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया. मृतक के परिजनों ने बताया कि राजेश शर्मा कारपेंटर है. उसका एक बच्चा भी है. शाम को वह अपने मित्र के साथ निकला था. एक बाइक पर दो दोस्त सवार थे. वहीं एक कार में दो दोस्त थे. इसी बीच डुमरी में एक अन्य कार से बाइक टक्कर हो गयी. इसमें राजेश गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद कार वाले उसके दोस्त उठाकर एसएनएमएमसीएच ले आये. यदि राजेश को समय पर नजदीक में सही इलाज मिलता तो जान बच सकती थी.

पेडियाट्रिक विभाग रेफर कर आये सभी नवजात की स्थिति पहले से ही खराब थी. इसकी जानकारी उनके परिजनों को पहले ही दी जा चुकी थी. मामले में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती गयी है.

-डॉ अविनाश कुमार, एचओडी, पेडियाट्रिक विभाग

Also Read: विदेश यात्रा कराने और हॉस्पिटैलिटी के नाम पर हो रही ठगी, पुलिस ने चार युवतियों समेत 12 लोगों लिया हिरासत में

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel