24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन तकनीकी खराबी के कारण रद्द, आज युवा एक्सप्रेस से रवाना होंगे यात्री

न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन में एक बार फिर तकनीकी खराबी आ गई है. एहतियात के तौर सोमवार को वंदे भारत रवाना नहीं होगी. वंदे भारत एक्सप्रेस के स्थान पर एसी युवा एक्सप्रेस चलेगी. यात्रियों से युवा एक्सप्रेस का ही किराया लिया जायेगा, बाकी पैसे यात्रियों को रिफंड कर दिये जायेंगे.

कोलकाता, श्रीकांत शर्मा : रविवार को न्यू जलपाईगुड़ी से रवाना हुई हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस में एक बार फिर तकनीकी खामी देखी गयी. मिली जानकारी के अनुसार इस बार ट्रेन के पहियों में तकनीकी खराबी आयी है. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से रवाना होने के बाद ट्रेन के चक्के में खराबी दिखी. इस दौरान रास्ते में कई स्थानों पर ट्रेन रूकी रही. रंगापानी निजबारी के बीच करीब 43 मिनट वंदे भारत एक्सप्रेस रुकी रही. न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के बाद अपने पहले ठहराव बरसोई स्टेशन पर ट्रेन लगभग दो घंटे देर से पहुंची. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी व इंजीनियर मौके पर पहुंचे. वंदे भारत एक्सप्रेस के चक्कों की मरम्मत के बाद ट्रेन को रवाना किया गया. एक अधिकारी ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस की रफ्तार अमूमन 130 होती है लेकिन तकनीकी खराबी के बाद एहतियात के तौर पर 80 से 90 के रफ्तार से रवाना किया गया. ऐसे में ट्रेन अपने समय से काफी देरी से अपने गंतव्य स्टेशन से होते हुए हावड़ा स्टेशन पहुंची.

आज रवाना नहीं होगी वंदे भारत

पूर्व रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार एहतियात के तौर सोमवार को वंदे भारत रवाना नहीं होगी. वंदे भारत एक्सप्रेस के स्थान पर एसी युवा एक्सप्रेस से यात्रियों को गंतव्य के लिए रवाना किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि लगभग डेढ़ माह पहले 25 अगस्त को भी हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस में तकनीकी खराबी देखी गयी थी. उस समय भी ट्रेन रद्द कर दी गयी थी. इस ट्रेन के यात्रियों को युवा एक्सप्रेस से न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के लिए रवाना किया गया. उस वक्त ट्रेन के स्प्रिंग में खराबी देखी गयी थी.

यात्री आज युवा एक्सप्रेस से होंगे रवाना, अतिरिक्त किराया होगा रिफंड

रविवार को वंदे भारत एक्सप्रेस के चक्के में तकनीकी खराबी के कारण ट्रेन कम रफ्तार में हावड़ा स्टेशन तो पहुंची, लेकिन एहतियात के तौर पर पूर्व रेलवे द्वारा ट्रेन को सोमवार को रद्द करने का फैसला किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन सोमवार को 22301/22302 हावड़ा – न्यू जलपाईगुड़ी – हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन नहीं होगा. हालांकि इस दौरान ट्रेन के यात्रियों को एसी युवा एक्सप्रेस से न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के लिए रवाना किया जायेगा. हावड़ा मंडल प्रबंधक संजीव कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यह सही है कि रविवार को एक बार फिर तकनीकि खराबी देखी गयी है. हालांकि हमने समय रहते सोमवार को रवाना होने वाली 22301/22302 हावड़ा – न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा के यात्रियों के लिए अलग से युवा एक्सप्रेस ट्रेन की व्यवस्था की है. एसी युवा एक्सप्रेस ट्रेन में दो पैंट्रीकार बोगी लगायी जायेगी. युवा एक्सप्रेस में यात्रा करने के इच्छुक यात्रियों से वंदे भारत के बदले युवा एक्सप्रेस का ही किराया लिया जायेगा, बाकी पैसे यात्रियों को रिफंड कर दिये जायेंगे.

Also Read: Vande Bharat Train: झारखंड के लोगों को दिवाली गिफ्ट! टाटा-बनारस वाया रांची वंदे भारत एक्सप्रेस की मिलेगी सौगात

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel