23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

New Year 2022: झारखंड में नये साल का जश्न मनाने के लिए ये हैं बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट्स

New Year 2022: खूंटी का पंचघाघ, रानी फॉल, तोरपा का पेरवांघाघ, खूंटी प्रखंड अंतर्गत लटरजंग डैम, रिमीक्स फॉल, कर्रा का लतरातू डैम पर्यटकों के लिए आकर्षण के केंद्र हैं.

New Year 2022: अपनी खट्टी-मीठी यादों के साथ वर्ष 2021 आज शुक्रवार को समाप्त हो जायेगा. इसके बाद शनिवार को लोग अंग्रेजी के नये वर्ष 2022 का स्वागत करेंगे. नये वर्ष के आगमन पर खूंटी जिले के पिकनिक स्पॉट में काफी भीड़ उमड़ती है. एक से बढ़कर एक पिकनिक स्पॉट्स हैं, जो खूंटी, रांची सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. पंचघाघ, रानी फॉल, तोरपा का पेरवांघाघ, खूंटी प्रखंड अंतर्गत लटरजंग डैम, रिमीक्स फॉल, कर्रा का लतरातू डैम पर्यटकों के लिए आकर्षण के केंद्र हैं.

लतरातू डैम : नये साल के मौके पर पिकनिक और वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी का आनंद लेना है तो कर्रा प्रखंड अंतर्गत डुमगड़ी स्थित लतरातू डैम आइये. नये पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित लतरातू जलाशय इन दिनों काफी प्रसिद्ध है. चार किलोमीटर लंबे और दो किलोमीटर चौड़े लतरातू जलाशय खूबसूरत वादियों के बीच स्थित है. यहां वोटिंग के लिए पांच इंजन और पांच पैडल वोट उपलब्ध हैं. इसके अलावा पर्यटकों के लिए कई अन्य सुविधाएं हैं.

Also Read: डायन का डंक: झारखंड से ऐसे जड़ से खत्म होगी डायन कुप्रथा, ‘गरिमा’ से धीरे-धीरे धुल रहा ये सामाजिक कलंक

लटरजंग डैम : खूंटी से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर सिलादोन पंचायत अंतर्गत लटरजंग भी लोगों को खूब लुभाती है. रांची और खूंटी से नजदीक होने के कारण यहां काफी लोग पहुंचते हैं. यहां मत्स्य विभाग द्वारा मछली पालन किया जाता है. पर्यटकों के लिए पिकनिक मनाने और वोटिंग की सुविधा उपलब्ध है. वहीं, लटरजंग का मनमोहक दृश्य पर्यटकों को पसंद आता है.

Also Read: Jharkhand News: शहीदों को श्रद्धांजलि देने खरसावां आयेंगे सीएम हेमंत सोरेन, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

रिमीक्स फॉल : खूंटी के दिरीगड़ा स्थित रिमीक्स फॉल खूंटी और रांची के पर्यटकों के लिए पसंदीदा जगह बन गया है. खूंटी से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रिमीक्स फॉल में सालों भर पर्यटक पहुंचते हैं. वहीं नये साल के मौके पर काफी भीड़ होती है. इस वर्ष भी नये साल के स्वागत में काफी भीड़ उमड़ेगी. रिमीक्स फॉल हसीन वादियों के बीच खूबसूरत नदी का किनारा है, जहां पिकनिक मनाने से सुकून का अहसास होता है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel