21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand: हजारीबाग में नवविवाहित दंपती ने कर ली खुदकुशी, जानें क्या है पूरा मामला

हजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बरवां में नवविवाहित दंपती ने खुदकुशी कर ली है. ग्राम बरवां निवासी राजकुमार यादव (25) पिता हिरामन यादव तथा उसकी पत्नी पूजा देवी (22) का शव उनके कमरे में मिला.

बरकट्ठा (हजारीबाग) से रेयाज खान की रिपोर्ट. हजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बरवां में नवविवाहित दंपती ने खुदकुशी कर ली है. ग्राम बरवां निवासी राजकुमार यादव (25) पिता हिरामन यादव तथा उसकी पत्नी पूजा देवी (22) का शव उनके कमरे में मिला. शनिवार की रात खाना खाने के बाद पति-पत्नी एक साथ अपने कमरे में सोने के लिए चले गये थे. रविवार सुबह काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला, तो परिजनों ने दरवाजा खटखटानया. अंदर से कोई जवाब नहीं मिला.

दरवाजा तोड़कर कमरे में पहुंचे तो परिजनों के उड़ गये होश

इसके बाद परिवार के लोगों ने किसी अनहोनी की आशंका को भांपते हुए दरवाजे को तोड़कर अंदर प्रवेश किया. कमरे के अंदर जाने पर वहां का दृश्य देखकर परिजनों के होश उड़ गये. पूजा देवी बिस्तर पर मृत पड़ी थी, जबकि राजकुमार यादव पंखे में लगे फंदे से झूलता मिला. मामले की सूचना मिलते ही बरकट्ठा के विधायक अमित कुमार यादव, पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष इंद्रदेव प्रसाद, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि यमुना साव, पूर्व मुखिया गोपाल प्रसाद ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को ढाढ़स बंधाया.

Also Read: हजारीबाग के बड़कागांव में कस्तूरबा गांधी गर्ल्स स्कूल की एक छात्रा ने की आत्महत्या, वार्डन-टीचर सस्पेंड
मुंबई में नौकरी करता था राजकुमार यादव

मौके पर पहुंची बरकट्ठा पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया. यहां बताना प्रासंगिक होगा कि राजकुमार यादव की शादी 22 फरवरी 2023 को ग्राम रसानी चलकुशा निवासी सुरेंद्र यादव की पुत्री पूजा के साथ हुई थी. राजकुमार यादव मुंबई में रहकर काम करता था. राजकुमार एक सप्ताह पहले अपने घर आया था. इस दंपती ने एक साथ मौत को गले क्यों लगा लिया, इस बात की कोई जानकारी नहीं मिल पायी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस का कहना है कि हर बिंदु से जांच होगी. जो भी सच होगा, सामने आ जायेगा. उधर, दोनों परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel