22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फंदे से झूलती मिली नवविवाहिता की लाश, हत्या का लगाया आरोप, परिजनों की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी

राउरकेला में एक नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे से झूलता मिला. ससुराल वालों का कहना है कि उसने आत्महत्या की है, जबकि मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गयी है. मृतका के पति, उसकी सास और ननद के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दहेज उत्पीड़न का भी आरोप लगाया गया है.

राउरकेला के सेक्टर-3 थाना अंतर्गत सेक्टर-4 के डी ब्लॉक में एक नवविवाहिता की फंदे से झूलती लाश मिली है. नवविवाहिता के परिजनों ने उसके पति, सास व ननद पर हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सेक्टर-3 थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार, देवगढ़ जिला रियामाल थाना अंतर्गत छतावर नाउलीपाड़ा निवासी रवि महापात्र की बेटी ममता की शादी गत 25 जनवरी, 2023 काे सेक्टर-4 के डी ब्लॉक निवासी दैतारी महापात्र के बेटे विश्वजीत महापात्र से हुई थी.

ममता का पति विश्वजीत पहले बड़बिल स्थित बोलानी की एक कंपनी में काम करता था. शादी के कुछ दिनों के बाद वह अपनी पत्नी को लेकर बोलानी में रहने लगा था. इसी बीच विश्वजीत का तबादला अन्य स्थान पर होने से उसने इस कंपनी की नौकरी छोड़ दी थी. उसने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में अन्य एक कंपनी में नौकरी शुरू कर दी थी. 10 दिन पहले वह अपनी पत्नी को सेक्टर-4 स्थित अपने घर पर छोड़कर वहां चला गया था.

Also Read: राउरकेला में डबल मर्डर, लाठीकटा ब्लॉक में दो युवकों की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

ममता के पिता ने दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना का मामला

ममता के पिता रवि महापात्र का कहना है कि ममता ने गुरुवार की रात अपनी मां से बातचीत की थी. उसने अपनी मां को बताया था कि ससुराल में उसको दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता है. इसके बाद से वह चिंतित थे. शुक्रवार की सुबह ममता को फोन लगाया, तो उसने फोन नहीं उठाया. जब उन्होंने अपने समधी को फोन किया तो बताया गया कि ममता अपने घर में बंद है, दरवाजा नहीं खोल रही है. आप लोग जल्दी यहां आयें.

Also Read: भुवनेश्वर से राउरकेला आ रही बस और हाइवा में जोरदार टक्कर, तीन की मौत, 18 से अधिक यात्री घायल

शनिवार सुबह आठ बजे देवगढ़ से ममता के पिता रवि महापात्र अपनी पत्नी, बेटा व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ निकले. तीन घंटे बाद करीब 11 बजे ये लोग राउरकेला पहुंचे. राउरकेला पहुंचने पर पता चला कि उनकी बेटी अब इस दुनिया में नहीं है. इसके बाद रवि महापात्र ने दहेज के लिए उनकी बेटी को प्रताड़ित करने के साथ-साथ उसकी हत्या का आरोप ममता के पति, उसकी मां हेमलता महापात्र व ननद सुजाता महापात्र पर लगाया है. शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel