28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Varanasi News: NEET सॉल्वर गैंग के सरगना समेत नौ आरोपियों पर लगा गैंगस्टर, संपत्ति भी की जाएगी जब्त

Varanasi News: इस पूरे प्रकरण में 17 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम बिहार ,बंगाल उड़ीसा सहित कई राज्यों में दबिश दे रही है. पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के निर्देश पर NEET सॉल्वर गैंग के 9 अभियुक्तगणों के विरुद्ध यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

NEET सॉल्वर गैंग के जरिए नीट पास कराने वाले गिरोह के पटना पाटलिपुत्र निवासी मास्टर माइंड पीके उर्फ प्रेम कुमार उर्फ निलेश कुमार सहित गैंग के 9 साथियों पर वाराणसी कमिश्नरेट थाना सारनाथ में गैंगस्टर एक्ट एक तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. अब वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस इन आरोपियों से अपराध से अर्जित कि संपत्तियों को गैंगस्टर में जब्त करेगी।. वाराणसी पुलिस ने इस पूरे फर्जीवाड़े 19 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है और 17 लोगो की तलाश कर रही है.

वाराणसी की सारनाथ थाना क्षेत्र के स्थित स्कूल में 12 सितंबर को neet -ug की प्रवेश परीक्षा आयोजित थी. हिना विश्वास की जगह परीक्षा दे रही बीएचयू की छात्रा जूली कुमारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बीएचयू छात्रा जूली कुमारी और उसकी मां बबिता कुमारी से पूछताछ में वाराणसी पुलिस को सॉल्वर गैंग के सदस्यो को जानकारी पुलिस को मिली थी. गिरफ्तार मेडिकल की छात्रा जूली कुमारी और उसकी मां बबिता कुमारी से पूछताछ के आधार पर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने गैंग के सरगना निलेश सहित 19 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है.

इस पूरे प्रकरण में 17 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम बिहार ,बंगाल उड़ीसा सहित कई राज्यों में दबिश दे रही है. पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के निर्देश पर NEET सॉल्वर गैंग के 9 अभियुक्तगणों के विरुद्ध यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.अब वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस इन आरोपियों से अपराध से अर्जित कि संपत्तियों को को गैंगस्टर में जब्त करेगी.

गैंगस्टर के तहत दर्ज हुआ मुकदमा ये है आरोपी

  • 1. ओशामा शाहिद पुत्र स्व0 मक़बूल अहमद, निवासी – शेखवाड़ा, थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ

  • 2. नीलेश कुमार उर्फ पी0के0 पुत्र कमलवंश नारायण सिंह, निवासी – पाटलिपुत्र टेलीफोन एक्सचेंज के सामने, पी एंड एम माल के बगल में सरदार पटेल कॉलोनी, थाना दीघा पटना विहार

  • 3. विकास कुमार महतो पुत्र स्व0 उपेंद्र महतो, निवासी – ग्राम पोस्ट बेला सिमरी थाना खगड़िया जनपद खगड़िया बिहार

  • 4. कन्हैया लाल सिंह पुत्र स्व0 राम सागर सिंह, निवासी डी 1 सद्भावना अपार्टमेंट विवेकानंद पुरम थाना चितईपुर वाराणसी मूल पता ग्राम बरैठा थाना चुनार जनपद वाराणसी

  • 5. क्रांति कौशल पुत्र शिव शंकर प्रसाद, निवासी ग्राम नरहरपुर पोस्ट मवइया थाना बबुरी जनपद चंदौली हालपता राजेश पाल के मकान में किराए पर, सुसवाहि थाना चितईपुर वाराणसी

  • 6. ओम प्रकाश सिंह पुत्र स्व0 सोमई प्रसाद, निवासी ग्राम पोस्ट गायघाट थाना छपिया जनपद गोंडा हालपता E -6/534 आम्रपाली योजना हरदोई रोड थाना काकोरी जनपद लखनऊ

  • 7. राजू कुमार पुत्र ललन प्रसाद शाहू, निवासी चन्दोला थाना काकू जिला जहानाबाद बिहार

  • 8. डॉ अफ़रोज़ पुत्र सलाउद्दीन, निवासी नई बाज़ार पूर्वा तुलसीपुर थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर, हालपता- गुडलक स्क्वायर अपार्टमेंट फ्लैट नम्बर 305 केसरबाग लखनऊ

  • 9. मुन्तजिर पुत्र अब्दुल मतीन, निवासी सरैया थाना मुबारकपुर आज़मगढ़

रिपोर्ट – विपिन सिंह

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel