23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पश्चिम मेदिनीपुर व झाड़ग्राम में 900 करोड़ का होगा निवेश

एमएसएमई क्षेत्र में पश्चिम मेदिनीपुर और झाड़ग्राम में आनेवाले दिनों में 900 करोड़ का निवेश होगा, जिससे लगभग 10,000 लोगों को रोजगार मिलेगा.

पश्चिम मेदिनीपुर के शहीद प्रद्युत स्मृति सदन परिसर में मंगलवार को बिजनेस सुविधा सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान डॉ मानस रंजन भुइया ( एमआइसी, डब्ल्यूआरआइडी और पर्यावरण विभाग) चंद्रनाथ सिन्हा, (एचएमआइसी, एमएसएमई और कपड़ा विभाग) श्रीकांत महतो (एचएमओएस, उपभोक्ता विभाग), उत्तरा सिंहा हाजरा (पश्चिम मेदिनीपुर जिला परिषद की सभाधिपति) माधवी विश्वास (झाड़ग्राम जिला की सभाधिपति) अजीत माइती (विधायक, पिंगला) सौमेन खान (चेयरमैन, मिदनापुर नगरपालिका) सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.

राज्य सरकार के प्रशासनिक अधिकारी राजेश पांडेय, कपड़ा विभाग के सचिव खुर्शीद अली कादरी, पश्चिम मेदिनीपुर जिला के जिला शासक सुनील अग्रवाल, झाड़ग्राम के डीएम यू. स्वरूप, (आइएएस, निदेशक एमएसएमइ) धृतिमान सरकार ( आइपीएस, एसपी, पश्चिम मेदिनीपुर) भी उपस्थित थे. इसका आयोजन उद्यमियों को व्यवसायों की स्थापना या विस्तार और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए किया गया.

इस दौरान बताया गया कि एमएसएमई क्षेत्र में पश्चिम मेदिनीपुर और झाड़ग्राम में आनेवाले दिनों में 900 करोड़ का निवेश होगा, जिससे लगभग 10,000 लोगों को रोजगार मिलेगा. पश्चिम मेदिनीपुर और झाड़ग्राम के विभिन्न क्षेत्रों के 500 से अधिक उद्यमियों ने इसमें भाग लिया. प्रमुख विभागों द्वारा 19 से अधिक हेल्प डेस्क स्थापित किये गये. सरकार ने एसएआइपी औद्योगिक पार्कों की स्थापना की सुविधा के लिए जिला प्रशासन की ओर से मेदिनीपुर में चार और झाड़ग्राम में एक निजी क्षेत्र को देने के लिए पांच एकड़ से अधिक भूमि की पहचान की गयी है.

Also Read: West Bengal: भर्ती घोटाले के दोषियों को सजा दें, पर किसी की नौकरी न छीनें : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel