लाइव अपडेट
हिंदपीढ़ी से 8 नये और दुमका से दो नये कोरोना पॉजिटिव मिले, झारखंड में संक्रमितों की संख्या 125 हुई
रांची : दो दिनों की राहत के बाद झारखंड में मंगलवार को 10 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन आंकड़ों के साथ झारखंड में संक्रमितों की संख्या 125 हो गयी है. आज आये 10 मामलों में 8 रांची के हॉट स्पॉट हिंदपीढ़ी से और दो दुमका से मिले हैं. हिंदपीढ़ी से मिले कोरोना के मरीजों में चार पुरुष, 3 महिला और एक बच्चा शामिल है. स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की है.
झारखंड में कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
Covid-19: झारखंड विधानसभा सचिवालय ने मदद के लिए जारी किये हेल्पलाइन नंबर
रांची : झारखंड विधानसभा सचिवालय द्वारा कोविड-19 कंट्रोल कक्ष का गठन किया गया है. राज्य विधानमंडलों की अखिल भारतीय पीठासीन पदाधिकारियों की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में झारखंड विधानसभाध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो के निर्देश पर कोविड-19 कंट्रोल कक्ष झारखंड विधानसभा सचिवालय कमरा न० TE 306 में स्थापित की गयी है. यह नियंत्रण कक्ष सभा सचिव महेन्द्र प्रसाद के नियंत्रणाधीन कार्य कर रहा है. जहां उपसचिव हरेन्द्र शाह तथा अवर सचिव सुरेश रजक एवं अन्य कर्मी इस कार्य से जुड़े हुए हैं. नियंत्रण कक्ष से निम्न संपर्क सूत्रों के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है.
दूरभाष संख्या /फैक्स 06512774219
हरेन्द्र शाह (उप सचिव) - 9470186975
सुरेश रजक (अवर सचिव) - 7903447023
रानू कुमार (सहायक प्र०प०) - 9905361007
ईमेल [email protected]
इन संपर्क सूत्रों पर आम नागरिक, प्रवासी मजदूर, छात्र अपने माननीय सदस्यों के माध्यम से अथवा स्वयं कोविड-19 से जुड़े समस्या या लॉकडाउन के दौरान अन्य स्थानों पर फंसे रहने तथा घर वापस लौटने के लिए सहयोग क लिए संपर्क कर सकते हैं. यह कंट्रोल रूम देश के सभी विधानसभाओं से जुड़कर कार्य कर रही है.
एक फोन पर हिंदपीढ़ी के बुजुर्ग की मदद करने पहुंचे कोतवाली थाना प्रभारी
रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में लॉकडाउन के दौरान स्थानीय लोगों को कम से कम परेशानी हो इसके लिए रांची पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. रांची के कोतवाली थाना प्रभारी बृज कुमार को एक बुजुर्ग ने मदद के लिए फोन से संपर्क किया, इसके बाद उस बुजुर्ग की मदद के लिए खुद थाना प्रभारी हिंदपीढ़ी पहुंचकर दवाई के साथ-साथ जरूरत के सामान भी दिये. जिसके बाद बुजुर्ग ने रांची पुलिस को धन्यवाद दिया.
