21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुष्कर्म मामले में पूर्व विधायक सईद अहमद के बेटे के खिलाफ गैर जमानती वारंट, हाजिर न होने पर कुर्की की कार्रवाई

कोर्ट ने दुष्कर्म के मामले में पूर्व विधायक सईद अहमद के बेटे की गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट जारी किया है.

Prayagraj News: सपा (SP) के पूर्व विधायक सईद अहमद के बेटे की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट ने दुष्कर्म के मामले में गैर जमानती वारंट किया है. पीड़िता ने विधायक के बेटे कवि अहमद के खिलाफ़ 12 सितंबर 2021 को सिविल लाइन थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. पीड़िता का आरोप है कि विधायक बेटे ने दुष्कर्म का अश्लील वीडियो भी बना लिया था, और उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा था. विरोध करने पर पिटाई का भी आरोप लगाया था.

समय पर नहीं किया सरेंडर तो हो सकती है कुर्की

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए सिविल लाइन स्थित घर और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है, लेकिन आरोपी गिरफ्त में नहीं आया. जानकारी मिली है कि वह कोर्ट में सरेंडर करने वाला है. इस संबंध में कोर्ट को अवगत कराया गया है. नियत समय में आरोपी कोर्ट के समक्ष हाजिर नहीं होता, तो कुर्की के लिए कोर्ट में एप्लीकेशन दी जाएगी.

जानिए क्या है पूरा मामला

कैंट निवासी पीड़िता ने तहरीर में आरोप लगाया है कि उसने 2018 में जिम खोला था. जहां आरोपी उससे हिंदू बनकर मिला था. इस दौरान दोनों में दोस्ती हो गई. कुछ महीनों बाद वह उसे बिजनेस पार्टनर बनाने का लालच देकर लखनऊ ले गया. जहां आरोपी ने जूस में उसे नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो बना ली.

Also Read: Prayagraj News: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में आमरण अनशन पर बैठे छह छात्रों की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
गैर जमानती वारंट जारी

इसके बाद वह उसे लगातार ब्लैकमेल करने लगा. पीड़िता ने तहरीर में आरोप लगाया है कि इसी साल 12 सितंबर को आरोपी ने पीवीआर के सामने उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और पिस्टल सटा दी. इस मामले में कोर्ट ने सपा के पूर्व विधायक सईद अहमद के बेटे कवि अहमद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है.

एस के इलाहाबादी

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel