21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुकेश चंद्रशेखर केस में नोरा फतेही से पूछे गए 50 सवाल, एक्ट्रेस को गिफ्ट में मिली थी BMW कार

सुकेश चंद्रशेखर मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही से शुक्रवार को पूछताछ हुई. इस दौरान उनसे 50 सवाल पूछे गए. एक्ट्रेस ने कहा नोरा से करीब 7 घंटे तक पूछताछ की गई.

नोरा फतेही (Nora Fatehi) इस बार अपनी तसवीरों को लेकर नहीं बल्कि सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) मामले की वजह से चर्चा में है. इस मामले में नया अपडेट आया है. नोरा से करीब 4 घंटे तक दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने पूछताछ की. नोरा ने पूछताछ में बताया कि वो उसके आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में नहीं जानती थी.

नोरा फतेही से पूछे गए 50 सवाल

जेल में बन्द कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ की रंगदारी मामले बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही से पूछताछ हुई. नोरा से 50 से ज्यादा सवाल पूछे गए. उन्हें क्या गिफ्ट मिले, किससे बात की, उनसे कहां मुलाकात हुई वगैरह. वह इनका जवाब दे रही है. एक्ट्रेस ने कहा कि उनका जैकलीन फर्नांडीस से कोई संबंध नहीं है और वे दोनों उससे (सुकेश चंद्रशेखर) अलग-अलग बात कर रहे थे.


नोरा फतेही ने कही ये बात

नोरा फतेही ने बताया कि उसकी पत्नी ने उससे एक नेल आर्ट फंक्शन के लिए बात की और फिर अक्सर उसे फोन किया. उन्होंने उसे एक बीएमडब्ल्यू और अन्य उपहार में दिए. नोरा ने कहा कि वह उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में नहीं जानती. साथ ही कहा कि उसने (सुकेश) उसके प्रबंधक और चचेरे भाई के साथ बातचीत की और उसके साथ बहुत कम बातचीत की.

जैकलीन फर्नांडीज से हुई थी पूछताछ

हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ 200 करोड़ रुपये की रंगदारी मामले में दायर पूरक आरोपपत्र में जैकलीन को आरोपी बनाया गया है. सूत्रों ने बताया कि हालिया आरोपपत्र में केवल फर्नांडीज का नाम शामिल किया गया है. इस मामले में 37 वर्षीय अभिनेत्री से एजेंसी ने कई बार पूछताछ की है और आखिरी बार जून में पूछताछ की गई थी.

जैकलीन फर्नांडीज ने 2009 में हिंदी फिल्म उद्योग में अपने करियर की शुरुआत की थी. ईडी ने अप्रैल में पीएमएलए के तहत उनकी 7.27 करोड़ रुपये की निधि अस्थायी तौर पर कुर्क की थी तथा 15 लाख रुपये की नकदी जब्त की थी. ईडी ने तब एक बयान में कहा था, ‘‘सुकेश चंद्रशेखर ने जबरन वसूली समेत आपराधिक गतिविधियों से मिली रकम से जैकलीन फर्नांडीज को 5.71 करोड़ रुपये के विभिन्न उपहार दिए थे.(भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel