24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Prayagraj News: बेली अस्पताल में आज से सिर्फ कोविड मरीजों का होगा इलाज, OPD सेवाएं बंद

तेज बहादुर सप्रू (बेली) अस्पताल में ओपीडी सुविधाओं को आज से अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है.

Prayagraj News: प्रयागराज में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए तेज बहादुर सप्रू (बेली) अस्पताल में ओपीडी सुविधाओं को शनिवार यानी आज से अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है. अब यहां सिर्फ कोविड के मरीजों का ही इलाज किया जाएगा. अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. किरण मलिक ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दे दिए है. इस दौरान ट्रामा सेंटर में भी इमरजेंसी सेवाएं बंद रहेंगी.

मरीजों को दूसरी जगह किया जाएगा शिफ्ट

कोविड के नोडल डॉ. एमके अखौरी ने बताया कि अस्पताल में इस समय लगभग 80 मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. जो मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं. उन्हें डिस्चार्ज कर घर भेजा जा रहा है. अन्य मरीज जिनका इलाज जारी है उन्हें दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जाएगा.

कोविड अस्पताल घोषित

उन्होंने बताया कि, शनिवार तक अस्पताल को मरीजों से खाली करा लिया जाएगा, और यहां सिर्फ कोविड के ही पेशेंट भर्ती किए जाएंगे. अस्पताल में कुल 226 बेड, 42 वेंटीलेटर, 30 आईसीयू, 20 एचडीयू की सुविधा उपलब्ध है. गौरतलब है की कोरोना की पहली और दूसरी लहर में भी इस अस्पताल को कोविड अस्पताल में तब्दील कर दिया गया था. अब तीसरी लहर को देखते हुए बेली अस्पताल को एक बार फिर पूरी तरह से कोविड अस्पताल घोषित कर दिया गया.

Also Read: Prayagraj Magh Mela: माघ मेले की तैयारियों पर बारिश फेर रहा पानी, जगह-जगह फिसलन वाली कीचड़ से आफत

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel