23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओडिशा के नवरंगपुर में नक्सलियों के ठिकाने से आपत्तिजनक सामान व हथियार मिले

दंतेवाड़ा हमले के बाद सतर्कता. ओडिशा ने छत्तीसगढ़ सीमा पर तेज किया सर्च अभियान. बुधवार को सुबह लगभग साढ़े नौ बजे उदंती अभयारण्य में सैबिन कछार गांव के पूर्व में पुलिस दलों की 20 से 25 माओवादियों के एक समूह से मुठभेड़ हो गयी.

ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर मुठभेड़ के बाद पुलिस ने माओवादियों के एक ठिकाने से कंडोम, गर्भ निरोधक गोलियां और गर्भावस्था जांच किट बरामद किये. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी. माओवादियों के साथ हुई मुठभेड़ के बारे में नबरंगपुर की पुलिस अधीक्षक एस सुश्री ने बताया कि ओडिशा पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे नवरंगपुर जिले के रायघर इलाके में माओवादी विरोधी अभियान चलाया.

उन्होंने बताया कि बुधवार को सुबह लगभग साढ़े नौ बजे उदंती अभयारण्य में सैबिन कछार गांव के पूर्व में पुलिस दलों की 20 से 25 माओवादियों के एक समूह से मुठभेड़ हो गयी. उन्होंने कहा कि पुलिस दलों को देखते ही माओवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. गोलीबारी लगभग आधा घंटे चली. घने जंगल का फायदा उठाकर माओवादी शिविर से फरार हो गये. उन्होंने बताया कि दो बंदूक भी बरामद की गईं.

छत्तीसगढ़ के सीएम बोले: नक्सलियों के खिलाफ तेज होगी लड़ाई

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में बुधवार को बारूदी सुरंग विस्फोट में शहीद हुए सुरक्षाबल के 10 जवानों और वाहन चालक को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा अन्य नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि के दौरान शहीद पुलिस जवानों और वाहन चालक के रोते​-बिलखते परिजनों ने भारत माता की जय के नारे के साथ शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की. शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद बघेल ने कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा तथा नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई को और तेज किया जाएगा.

Also Read: चक्रवात से निबटने की तैयारी : ओडिशा के जिलों में खुलेंगे नियंत्रण कक्ष, एनडीआरएफ की 17 टीमें तैयार

नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर क्षेत्र में बुधवार को नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के काफिले में शामिल एक वाहन को विस्फोट से उड़ा दिया था. इस घटना में जिला रिजर्व गार्ड के दस जवान और एक वाहन चालक की मृत्यु हो गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन करली में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री, राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, सांसद दीपक बैज मौजूद रहे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel